अदिति मैराथन क्लासिक में कट हासिल करने से चूकी
By भाषा | Updated: July 10, 2021 18:28 IST2021-07-10T18:28:09+5:302021-07-10T18:28:09+5:30

अदिति मैराथन क्लासिक में कट हासिल करने से चूकी
सिल्वेनिया (अमेरिका), 10 जुलाई ओलंपिक टिकट हासिल कर चुकी भारतीय गोल्फर अदिति अशोक दूसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेलकर यहां मैराथन एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट में कट हासिल करने में विफल रहीं।
पहले दौर में पार 71 का स्कोर करने वाली अदिति ने दूसरे दौर में एक बर्डी और दो बोगी कर दी। उनका कुल स्कोर एक ओवर 143 का रहा और वह एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गयी।
दूसरे दौर के बाद पार स्कोर तक के 79 खिलाड़ियों ने कट में जगह बनायी।
पहले दौर में 10 अंडर 61 के शानदार कार्ड खेलने वाली जापान की नासा हातौका ने दूसरे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर किया। वह दो शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।