अदिति ‘वालंटियर्स ऑफ अमेरिका क्लासिक’ टूर्नामेंट में संयुक्त 47वें स्थान पर रहीं
By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:49 IST2021-07-05T16:49:41+5:302021-07-05T16:49:41+5:30

अदिति ‘वालंटियर्स ऑफ अमेरिका क्लासिक’ टूर्नामेंट में संयुक्त 47वें स्थान पर रहीं
द कॉलोनी (अमेरिका), पांच जुलाई भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां ‘वालंटियर्स ऑफ अमेरिका क्लासिक’ गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 47वें स्थान पर रहीं।
तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी अदिति तीसरे दौर के बाद संयुक्त 37वें स्थान पर थी। चौथे दौर के बाद उनका कुल स्कोर तीन अंडर 285 रहा।
दक्षिण कोरिया की जिन यंग को दो अंडर पार 69 का कार्ड खेलकर टूर्नामेंट की विजेता बनीं। उन्होंने कुल 16 अंडर 268 का स्कोर बनाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।