इब्राहिमोविच के शानदार प्रदर्शन से एसी मिलान ने रोमा को हराया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:57 IST2021-11-01T16:57:02+5:302021-11-01T16:57:02+5:30

AC Milan beat Roma with Ibrahimovic's brilliant performance | इब्राहिमोविच के शानदार प्रदर्शन से एसी मिलान ने रोमा को हराया

इब्राहिमोविच के शानदार प्रदर्शन से एसी मिलान ने रोमा को हराया

रोम, एक नवंबर (एपी) ज्लाटन इब्राहिमोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एसी मिलान ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां रोमा को 2-1 से हराया।

तीन अक्टूबर को 40 बरस के हुए स्वीडन के दिग्गज इब्राहिमोविच ने एक गोल दागने के अलावा पेनल्टी का मौका भी बनाया जिस पर एसी मिलान ने दूसरा गोल किया।

खेल में एक घंटा पूरा होने के आसपास बदले गए इब्राहिमोविच ने लगातार मौके बनाए और आफ साइड नियम तथा वीडियो सहायक रैफरी (वीएआर) के कारण उनके कई प्रयास विफल रहे।

इब्राहिमोविच ने 25वें मिनट में एसी मिलान को बढ़त दिलाई जबकि फ्रेंक केसी ने 57वें मिनट में पेनल्टी पर टीम की ओर से दूसरा गोल किया।

रोमा की ओर से एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में स्टीफन अल शारावी ने किया।

इस जीत से एसी मिलान के शीर्ष पर चल रहे नेपोली के समान 31 अंक हो गए हैं। बेहतर गोल अंतर के कारण नेपोली की टीम शीर्ष पर है।

नेपोली ने पियोत्र जीलिंस्की के गोल की बदौलत ग्रिगोरिस कास्तानोस को 1-0 से हराया।

जोकिम कोरिया के दूसरे हाफ में आठ मिनट के भीतर दागे दो गोल की मदद से गत चैंपियन इंटर मिलान ने उडिनेस को 2-0 से हराया जबकि दुसान व्लाहोविच की हैट्रिक की बदौलत फायोरेंटिना ने स्पेजिया को 3-0 से शिकस्त दी।

जिनोआ ने वेनेजिया से गोल रहित ड्रॉ खेला जबकि एंपोली ने अंतिम मिनटों में दो गोल की बदौलत सासुओलो को 2-1 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AC Milan beat Roma with Ibrahimovic's brilliant performance

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे