अभिषेक वर्मा का कमाल, तीरंदाजी वर्ल्ड कप फाइनल में जीते दो मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 30, 2018 10:10 AM2018-09-30T10:10:53+5:302018-09-30T10:10:53+5:30

Abhishek Verma: भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने आर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मेडल जीते

Abhishek Verma win two medals in Archery World cup final | अभिषेक वर्मा का कमाल, तीरंदाजी वर्ल्ड कप फाइनल में जीते दो मेडल

अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप फाइनल में जीते दो मेडल

सैमसन (तुर्की), 30 सितंबर: भारत के स्टार तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने तुर्की के सैमसन में तीरंदाजी वर्ल्ड कप फाइनल के पहले दिन दो मेडल जीते। दिल्ली के अभिषेक ने सबसे पहले अपनी साथी खिलाड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिलकर कम्पाउंड मिक्स्ड इवेंट का सिल्वर मेडल जीता। 

इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए कम्पाउंड में व्यक्तिगत स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। अभिषेक वर्मा ने कोरिया के किम जोंगहो को हराकर व्यक्तिगत स्पर्धा का ब्रॉन्ज जीता। इससे पहले अभिषेक और सुरेखा की जोड़ी ने तुर्की की जोड़ी से 152-159 से हारते हुए सिल्वर मेडल जीता।

अभिषेक ने 2015 में मैक्सिको में आयोजित अपने पहले वर्ल्ड कप फाइनल में सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रचा था, वह इस इवेंट में वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय कम्पाउंड तीरंदाज बने थे।

वर्मा ने तुर्की में जीत के बाद कहा, 'हर तीरंदाज गोल्ड जीतना चाहता है लेकिन कोई एक ही इसे जीत सकता है। ये बड़ा मेडल है, ये साल मेरे लिए अच्छा रहा है। मैंने इस साल हर इवेंट में मेडल जीता है। ये सभी ब्रॉन्ज मेडल रहे हैं, ये मेरा पांचवां ब्रॉन्ज है।'

अभिषेक का मानना है कि इस साल फरवरी में उनके बेटे का जन्म उनके लिए लकी साबित हुआ है। उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा मेरे लकी है।'

इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत की रिकर्व तीरंदाज और चार बार वर्ल्ड कप फाइनल में सिल्वर मेडलिस्ट रहीं दीपिका कुमारी सातवीं बार इस कप के मुकाबले में उतरेंगी। 

Web Title: Abhishek Verma win two medals in Archery World cup final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे