डेजर्ट स्टॉर्म रैली: अभिषेक और एड्रियन की बढ़त मजबूत, गौरव गिल आठवें स्थान पर खिसके

By भाषा | Updated: May 10, 2019 19:51 IST2019-05-10T19:51:27+5:302019-05-10T19:51:27+5:30

टीम स्पार्की गैराज के अभिषेक मिश्रा ने डेजर्ट स्टॉर्म रैली में शुक्रवार को एसएस-6 चरण के बाद तीसरे दिन का अंत पहले स्थान पर किया।

Abhishek Mishra And Adrien Metge Take The Lead At The Desert Storm Rally 2019 | डेजर्ट स्टॉर्म रैली: अभिषेक और एड्रियन की बढ़त मजबूत, गौरव गिल आठवें स्थान पर खिसके

डेजर्ट स्टॉर्म रैली: अभिषेक और एड्रियन की बढ़त मजबूत, गौरव गिल आठवें स्थान पर खिसके

जैसलमेर, 10 मई। टीम स्पार्की गैराज के अभिषेक मिश्रा ने डेजर्ट स्टॉर्म रैली में शुक्रवार को एसएस-6 चरण के बाद तीसरे दिन का अंत पहले स्थान पर किया, जबकि सम्राट यादव ने अपनी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर और लाहप्का सेरिंग ने अपनी कार पोलारिस एटीवी से शानदार प्रदर्शन कर अच्छी वापसी करते हुए क्रमश: दूसरा और चौथा स्थान हासिल किया।

सम्राट (सहचालक कुणाल कश्यप, 03:00:44) और सेरिंग (सह-चालक वेणु रमेशकुमार, 02:53:46) ने एक्सट्रीम कैटेगरी में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने एपीआरसी चैम्पियन और जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे टीम महिंद्रा के गौरव गिल को भी पीछे छोड़ा। गिल ने दिन की शुरुआत दूसरे स्थान के साथ की थी, लेकिन आखिर में वह आठवें स्थान पर खिसक गये। उन्होंने सुबह के चरण में चार घंटे 09:26 मिनट का समय निकाला।

मौजूदा चैंपियन मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दो 49:49 मिनट का समय निकाला। उनकी टीम स्पार्की के कप्तान एवीएस गिल भी शानदार फॉर्म में रहे और एक स्थान आगे बढ़कर हुए तीसरे स्थान पर आ गए। मोटो कटेगरी में टीवीएस रेसिंग के एड्रियन मेटगे और होंडा मोटरस्पोर्ट्स के सीएस संतोष के बीच श्रेष्ठता की जंग जारी रही। एड्रियन बढ़त बनाए रखे हुए थे लेकिन संतोष भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है।

फ्रांस के मेटगे दो घंटे 46.40 मिनट का समय के साथ एसएस-6 पार करने में सफल रहे लेकिन इसके बावजूद वह पहला स्थान पाने में सफल रहे और संतोष सुबह का सबसे अच्छा समय (02.44.30) निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहे। टीवीएस टीम के ही अब्दुल वाहिद तनवीर ने 02.45.56 समये के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

Web Title: Abhishek Mishra And Adrien Metge Take The Lead At The Desert Storm Rally 2019

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे