कप्तानी से अभिमन्यु की बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी : लक्ष्मण

By भाषा | Updated: December 29, 2020 19:25 IST2020-12-29T19:25:27+5:302020-12-29T19:25:27+5:30

Abhimanyu's batting will not be affected by captaincy: Laxman | कप्तानी से अभिमन्यु की बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी : लक्ष्मण

कप्तानी से अभिमन्यु की बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी : लक्ष्मण

कोलकाता, 29 दिसंबर बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन टीम के बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम के नेतृत्व की अतिरिक्त जिम्मेदारी से आगामी घरेलू सत्र में उनका प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा।

बंगाल ने पिछले सत्र में अभिमन्यु की अगुवाई में रणजी फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन यह सलामी बल्लेबाज 10 मैचों में 17.20 की औसत से ही रन बना पाया था जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है।

इससे पहले उन्होंने 2018-19 के सत्र में छह मैचों में 95.66 के औसत से 861 रन बनाये थे जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। इस बार घरेलू सत्र सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से शुरू होगा।

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कप्तानी किसी तरह से अभिमन्यु के प्रदर्शन को प्रभावित करेगी। मेरा मानना है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी बहुत बेहतर होती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज है। उन्होंने न सिर्फ बंगाल के लिये बल्कि जब भी उन्हें भारत ए की तरफ से खेलने का मौका मिला तब बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abhimanyu's batting will not be affected by captaincy: Laxman

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे