इस ऑस्ट्रेलियाई तैराक ने 99 साल की उम्र में किया कमाल, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 3, 2018 12:23 PM2018-03-03T12:23:00+5:302018-03-03T12:23:00+5:30

George Corones: 99 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई जॉर्ज कोरोनेस ने बनाया तैराकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

99 year old Australian George Corones breaks age world record in swimming | इस ऑस्ट्रेलियाई तैराक ने 99 साल की उम्र में किया कमाल, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

99 वर्षीय जॉर्ज कोरोनेस ने तोड़ा तैराकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के 99 वर्षीय जॉर्ज कोरोनेस (George Corones) ने इस 100-104 साल के ऐज ग्रुप के 50 मीटर लंबे लंबे फ्रीस्टाइल तैराकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगले महीने 100 साल के होने जा रहे जॉर्ज ने गोल्ड कोस्ट एक्वॉटिक सेंटर में शुक्रवार को आयोजित हुए मैंस मास्टर्स कैटिगरी के 100-104 साल की ग्रुप में अकेल प्रतिभागी  थी। 

उन्होंने 56.12 सेकेंड का समय लेते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। गोल्ड कोस्ट एक्वॉटिक सेंटर पूल में ही अगले महीने होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तैराकी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

इस रेस का आयोजन जॉर्ज कोरोनेस को 2014 में ब्रिटेन के जॉन हैरिसन द्वारा 100-104 की उम्र समूह में बनाए गए 1:13.19 के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका देने के उद्देश्य से आयोजि की गई थी।   

इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद जॉर्ज ने कहा, 'सिर्फ यही एक समय होता है जब आप गुरुत्वाकर्षण के खिलाफ नहीं लड़ रहे होते हैं। जब आप पानी में होते हैं तो आप एक ऐंटी-गुरुत्वाकर्षण वातावरण में होते हैं, ये खूबसूरत होता है।'

पेशे से पूर्व डॉक्टर जॉर्ज ने अपनी लंबी उम्र का राज तैराकी को दिया, जिसे उन्होंने 80 साल की उम्र में शुरू किया था।

Web Title: 99 year old Australian George Corones breaks age world record in swimming

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे