9 साल के भारतीय शतरंज खिलाड़ी श्रेयष ने ब्रिटेन में जीती वीजा की लड़ाई

By भाषा | Published: August 10, 2018 11:12 PM2018-08-10T23:12:27+5:302018-08-10T23:13:07+5:30

श्रेयस रोयाल ने कई शतरंज प्रतियोगिताएं जीती हैं और अपने आयु वर्ग में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी है।

9 years chess prodigy shreyas royal wins visa battle can stay in uk with family | 9 साल के भारतीय शतरंज खिलाड़ी श्रेयष ने ब्रिटेन में जीती वीजा की लड़ाई

श्रेयष रॉयल (फोटो- फेसबुक)

लंदन, 10 अगस्त: नौ साल के एक भारतीय उदीयमान शतरंज खिलाड़ी ने अपने पिता के कार्य वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद ब्रिटेन में रहने की अपनी लड़ाई आज जीत ली। देश के गृह कार्यालय ने उसकी ‘‘असाधारण प्रतिभा’’ को देखते हुए मामले को अपवाद के तौर पर लिया। श्रेयस रोयाल ने कई शतरंज प्रतियोगिताएं जीती हैं और अपने आयु वर्ग में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी है। उनमें भविष्य में विश्व चैंपियन बनने का भी माद्दा है।

उनके पिता जितेंद्र सिंह की सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी वीजा की अवधि अगले महीने पूरी हो रही है और तब उनका परिवार भारत लौटता। लेकिन ब्रिटेन के कई सांसदों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए गृह मंत्री साजिद जावेद से रोयाल की असाधारण प्रतिभा को देखते हुए मामले को अपवाद के तौर पर देखने की अपील की थी।

सिंह ने ‘गार्डियन’ अखबार से कहा, 'उन्होंने (गृह कार्यालय) ने अभी अभी मुझे ईमेल किया और बताया कि उन्हें मेरे मामले पर ध्यान दिया तथा हमारे लिए टियर 2 सामान्य माध्यम पर बने रहने के लिए हमारी वतन वापसी का समय टालने की मंजूरी दे दी है।'

उन्होंने बताया कि उनका परिवार को श्रेयस इससे काफी खुश है। वह गृह कार्यालय और गृह मंत्री का आभार जताना चाहते हैं।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: 9 years chess prodigy shreyas royal wins visa battle can stay in uk with family

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे