प्रदेश की नौ महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50 . 50 लाख रूपये देगी हरियाणा सरकार
By भाषा | Updated: August 6, 2021 10:44 IST2021-08-06T10:44:12+5:302021-08-06T10:44:12+5:30

प्रदेश की नौ महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50 . 50 लाख रूपये देगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ, अगस्त हरियाणा सरकार तोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50 . 50 लाख रुपये देगी ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा ,‘‘ हरियाणा सरकार ओलंपिक महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50 . 50 लाख रुपये नकद पुरस्कार देगी ।’’
उन्होंने ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को बधाई दी । भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3 . 4 से हार गई ।
हरियाणा और पंजाब में खिलाड़ियों के परिवार भारत की जीत की आस में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे रहे । कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रानी के पिता रामपाल ने कहा कि टीम अच्छा खेली लेकिन बदकिस्मती से पहला पदक नहीं जीत सकी ।
उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन से खेल पर और युवाओं पर सकारात्मक असर पड़ेगा ।
गोलकीपर सविता पूनिया के पिता महेंदर पूनिया ने सिरसा में कहा ,‘‘ मैच का नतीजा भले ही जो हो लेकिन वे अच्छा खेले ।’’
नेहा गोयल की मां सावित्री मैच देखते समय भावुक हो गई ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।