तोक्यो ओलंपिक के लिए 29 खिलाड़ियों की शरणार्थी टीम चुनी गई

By भाषा | Updated: June 8, 2021 19:13 IST2021-06-08T19:13:37+5:302021-06-08T19:13:37+5:30

29 players refugee team selected for Tokyo Olympics | तोक्यो ओलंपिक के लिए 29 खिलाड़ियों की शरणार्थी टीम चुनी गई

तोक्यो ओलंपिक के लिए 29 खिलाड़ियों की शरणार्थी टीम चुनी गई

लुसाने, आठ जून (एपी) तोक्यो ओलंपिक के लिए चुनी गयी शरणार्थी टीम में 29 खिलाड़ी हैं जो 12 खेलों में चुनौती पेश करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को 55 खिलाड़ियों में से इन 29 खिलाड़ियो के दल को चुना है। इन खिलाड़ियों ने अपने मूल देश को छोड़ दिया है और इन्हें अभ्यास के लिए नये देश में छात्रवृत्ति मिल रही है।

रियो में 2016 में हुए पिछले ओलंपिक में शरणार्थी टीम में 19 खिलाड़ियों को मौका मिला था। इस बार चुने हुए 29 खिलाड़ी मूल रूप से अफगानिस्तान, कैमरून, कांगो, कांगो गणराज्य, इरिट्रिया, ईरान, इराक, दक्षिण सूडान, सूडान, सीरिया और वेनेजुएला से हैं।

ये खिलाड़ी तैराकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, नौकायन साइकिलिंग, जूडो, कराटे, निशानेबाजी, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और कुश्ती में भाग लेंगे।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ‘‘ आप हमारे ओलंपिक समुदाय का अभिन्न हिस्सा है और हम खुले दिल से आपका स्वागत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप दुनिया को एकजुटता, जुझारूपन और उम्मीद का शक्तिशाली संदेश भेजें।’’

इस टीम का प्रबंधन तोक्यो में आईओसी और संयुक्त राष्ट्र की जिनेवा स्थित शरणार्थी एजेंसी (यूएनएससीआर) के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 29 players refugee team selected for Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे