... केजेएम वर्मा ...
बीजिंग, 23 मई (एपी) चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पर्वतीय अल्ट्रामैराथन (दौड़) में ओलावृष्टि, बारिश और तूफान के कारण 21 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने रविवार को दी।
चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के भी 21 प्रतिभागियों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को शारीरिक परेशानी और शरीर के तापमान में अचानक गिरावट का सामना करना पड़ा।
लगभग 1200 कर्मियों के बचाव दल ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बचाव अभियान चलाने के बाद इस बात की पुष्टि की कि 172 प्रतिभागियों में से 151 लोग सुरक्षित हैं। बचाव कार्य 24 घंटे से अधिक समय के लिए चला। सभी 21 मृत्कों को दुर्घटना स्थल से मुख्यालय लाया गया। आठ को मामूली चोट लगी थी थी लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद वे अच्छा महसूस कर रहे है।
इस प्रतियोगिता में धावकों को 2,000-3,000 मीटर (6,500-9,800 फीट) की ऊंचाई पर एक बेहद संकरे पहाड़ी रास्ते को पार करना था। इस 100 किलोमीटर (60 मील) की दौड़ को शनिवार को गांसु प्रांत के बैयिन शहर में ‘येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट टूरिस्ट साइट’ पर आयोजित किया गया था।।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ज्यादातर प्रतियोगी टी-शर्ट और शॉर्ट पहने हुए थे।
शंघाई स्थित सरकार समर्थित एक अखबार के मुताबिक इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी नौसिखिये नहीं थे। मृतकों में जाने-माने धावक लियांग जिंग भी शामिल हैं, जिन्होंने निंगबो में 100 किलोमीटर (62-मील) की दौड़ जीती थी।
हांगकांग मैराथन समूह ने भी रविवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने लियान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अल्ट्रामैराथन धावकों में से एक करार दिया और उनके निधन पर परिवार को सांत्वना दी।
इस दौड़ के आयोजक ‘गांसु शेंगजिंग स्पोर्ट्स कल्चर डेवलपमेंट कंपनी’ के लिए काम करने वाली एक महिला ने कहा कि दौड़ के दिन के लिए खराब मौसम की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई थी।
बचाव दल के मुख्यालय के मुताबिक शनिवार को दोपहर एक बजे अचानक से बर्फबारी और बारिश होने लगी। दौड़ के 20वें किलोमीटर से 31वें किलोमीटर के रास्ते में तापमान के अचानक कम होने से धावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा
एक प्रतिभागी ने बताया , ‘‘ मैंने 30 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करने के बाद रेस छोड़ दिया। मैं बीच में ही अचेत जैसा हो गया था। मुझे ठंड के अलावा कुछ और पता नहीं चल रहा था। ’’
इससे पहले कुछ प्रतिभागियों ने वीचैट ऐप पर मदद मांगते हुए वीडियो साझा किया जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ।
बैयिन शहर के मेयर झांग शुचेन ने मीडिया को बताया कि प्रांतीय अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक दल का गठन किया है।
झांग ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के आयोजक के रूप में, हमें अपराध बोध के साथ पश्चातावा भी हो रहा है। हम शोक में डूबे परिवारों और पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।