नहीं रहे साइकिलिंग चैंपियन जैक्स डुपोंट, महज 1 सेकेंड के अंतर से जीता था ओलंपिक गोल्ड

By भाषा | Updated: November 5, 2019 10:32 IST2019-11-05T10:32:44+5:302019-11-05T10:32:44+5:30

जैक्स डुपोंट ने 11 अगस्त 1948 को हर्ने हिल वेलोड्रोम में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था। तब 20 साल के ड्यूपोंट ने 1000 मीटर टाइम ट्रायल के फाइनल में बेल्जियम के पियरे निहांत को एक सेकंड के अंतर से पछाड़कर खिताब जीता था।

1948 Olympics cycling champion Jacques Dupont dies aged 91 | नहीं रहे साइकिलिंग चैंपियन जैक्स डुपोंट, महज 1 सेकेंड के अंतर से जीता था ओलंपिक गोल्ड

नहीं रहे साइकिलिंग चैंपियन जैक्स डुपोंट, महज 1 सेकेंड के अंतर से जीता था ओलंपिक गोल्ड

लंदन ओलंपिक 1948 के स्वर्ण पदक विजेता फ्रांस के साइकिलिस्ट जैक्स डुपोंट का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के गांव लेजात सुर लेजे में ड्यूपोंट का जन्म हुआ था और यहीं उनका निधन हुआ।

जैक्स डुपोंट ने 11 अगस्त 1948 को हर्ने हिल वेलोड्रोम में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था। तब 20 साल के ड्यूपोंट ने 1000 मीटर टाइम ट्रायल के फाइनल में बेल्जियम के पियरे निहांत को एक सेकंड के अंतर से पछाड़कर खिताब जीता था। ड्यूपोंट ने पेशेवर बनने के बाद 1954 में फ्रेंच चैंपियनशिप जबकि 1951 और 1955 में प्रतिष्ठित पेरिस टूर के खिताब जीते।

Web Title: 1948 Olympics cycling champion Jacques Dupont dies aged 91

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Olympicओलंपिक