18वां दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट: शीर्ष पर काबिज खिलाड़ियों में भारत के कार्तिक वेंकटरमन और सीआरजी कृष्णा शामिल
By भाषा | Updated: January 11, 2020 23:51 IST2020-01-11T23:51:39+5:302020-01-11T23:51:39+5:30
भारत के कार्तिक वेंकटरमन और सीआरजी कृष्णा 18वें दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में शनिवार को चौथे दौर के बाद चार जीत के साथ शीर्ष पर काबिज पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
भारत के कार्तिक वेंकटरमन और सीआरजी कृष्णा 18वें दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में शनिवार को चौथे दौर के बाद चार जीत के साथ शीर्ष पर काबिज पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पेरू के मार्टिनेज अलकांट्रा, बेलारूस के अलेक्सेज अलेक्सांद्रोव और बांग्लादेश के ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से छह खिलाड़ी हैं।
वेंकटरमन ने गुड़गांव की इश्वी अग्रवाल को शिकस्त दी जबकि कृष्णा ने रूद्राशीष चक्रवर्ती को हराया।
चौथी वरीयता प्राप्त अलकांट्रा ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर हिमल गुंसाई जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्रोव ने भारतीय खिलाड़ी निरंजना नवालगुंड को 70 चालों में पराजित किया। तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर कार्तिकेय मुरली को सप्तऋषि राय को ड्रा पर रोका।