ओलंपिक से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

By भाषा | Published: July 28, 2021 11:00 AM2021-07-28T11:00:43+5:302021-07-28T11:00:43+5:30

16 new cases of Kovid-19 related to Olympics, no players | ओलंपिक से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

ओलंपिक से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

तोक्यो, 28 जुलाई ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने बुधवार को बताया कि खेलों से जुड़े कोविड-19 के 16 नये मामले दर्ज किये गये हैं लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है।

इस तरह से खेलों से जुड़े कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 169 हो गयी है।

यह पिछले चार दिनों में पहला मौका है जबकि किसी खिलाड़ी को कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया।

जो 16 नये मामले सामने आये हैं उनमें चार खेलों से संबंधित व्यक्ति, दो मीडियाकर्मी, नौ ठेकदार और एक स्वयंसेवक है। इनमें से कोई भी खेल गांव में नहीं रह रहा था।

रिपोर्टों के अनुसार पूर्व में आये दो मामले नेगेटिव साबित हुए और उन्हें कुल योग से हटा दिया गया है।

तोक्यो में मंगलवार को 2848 मामले दर्ज किये गये थे जिसके एक दिन बाद खेलों से जुड़े मामले जारी किये गये।

खेल गांव में अभी तक कुल 19 मामले पाये गये हैं।

आयोजकों ने बताया कि खेलों के लिये विदेशों से सोमवार तक 38,484 लोगों ने जापान में प्रवेश किया।

तोक्यो पहुंचने के बाद कोविड-19 संक्रमण से जो टीमें सर्वाधिक प्रभावित रही हैं उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 new cases of Kovid-19 related to Olympics, no players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे