कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक शख्स ने ऐसा नेक काम किया है कि उसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है। इस शख्स का नाम बसवाराज है, जो कर्नाटक के कलबुर्गी में MPHS Govt High School में क्लर्क हैं। बसवाराज की कमाई ज्यादा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने स्कूल में पढ़ने वाली 45 गरीब लड़कियों की स्कूल फीस भरी है। उनके इस नेक काम के बाद उन्हें चारों ओर से बधाई मिल रही है।
स्कूल की 45 लड़कियों की फीस भरने के पीछे वजह भी बड़ी भावुक करने वाली है। बसवाराज ने यह सराहनीय काम अपनी बेटी धनेश्वरी की याद में किया है, जिसकी मौत सिर्फ 17 साल की उम्रे में पिछले साल बीमारी की वजह से हो गई थी। बसवाराज ने बताया कि इस साल से मैं उन गरीब लड़कियों की फीस भरूंगा, जो स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाती हैं।
बसवाराज द्वारा फीस जमा करने के बाद स्कूल की एक स्टूडेंट फातिमा ने बताया कि 'जिन बच्चियों की सर ने फीस भरी हो, उनके घर के हालात सच में ऐसे नहीं है कि वो फीस भर पाएं। बसवाराज सर ने बेटी की याद में ये नेक काम किया है, भगवान उनकी बेटी की आत्मा को शांति दें।' इसके अलावा सभी बच्चियों ने और स्कूल ने बाकी स्टाफ ने बसवाराज के इस नेक काम को सराहा है।
बता दें कि कलबुर्गी एक छोटा शहर है, जो कर्नाटक के नॉर्थ-इस्ट में बसा है।। यहां सर्व शिक्षा अभियान ने पिछले साल एक सर्वे किया था, जिसमें यह बात सामने आई थी कि 63 फीसद बच्चे पढ़ाई शुरू करने के कुछ साल में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि बच्चों की पढ़ाई छोड़ने के मामले में कलबुर्गी देश में दूसरे नंबर पर आता है।