क्या आदित्य ठाकरे बनेंगे अगले मुख्यमंत्री, युवा शिवसेना नेता ने मुस्कुराते हुए खुद दिया जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 3, 2019 13:13 IST2019-10-03T13:06:34+5:302019-10-03T13:13:01+5:30

Aaditya Thackeray: वर्ली से नामांक के साथ ही चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य आदित्य ने गुरुवार को दाखिल किया अपना नामांकन

Will Aaditya Thackeray become next Chief Minister, young Shiv Sena leader gives reply | क्या आदित्य ठाकरे बनेंगे अगले मुख्यमंत्री, युवा शिवसेना नेता ने मुस्कुराते हुए खुद दिया जवाब

आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

Highlightsआदित्य ठाकरे ने गुरुवार को वर्ली विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकनआदित्य चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं

शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को वर्ली से अपना नामांकन दाखिल करते हुए नया इतिहास रच दिया। वह चुनावी मैदान में उतरने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। 

आदित्य ने गुरुवार को एक मेगा रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। 

क्या अगले सीएम बनेंगे आदित्य ठाकरे, खुद दिया जवाब!

आदित्य से इस दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा, क्या मैं अगले मुख्यमंत्री से बात रहा हूं, तो इस युवा नेता ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आप एक ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जो हमेशा राज्य की सेवा करेगा।'

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनका उद्देश्य एक 'नया महाराष्ट्र'  है।

आदित्य ने गुरुवार सुबह लोअर परेल स्थित शिव सेना ऑफिस से अपना रोड शो शुरू किया और वर्ली के बीएमसी इंजीनियरिंग हब में इसका समापन किया, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

सफेद कुर्ते में नजर आ रहे आदित्य ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, आप लोगों का प्यार देख सकते हैं।' 

आदित्य एक खुली जीप में गलियों में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। उनकी इस रैली में हजारों की संख्या में शिवसैनिक हाथ में उनका पोस्टर लिए उनके समर्थन में दिखे। ये मौका शिवसेना के लिए अपने शक्ति प्रदर्शन का अवसर बन गया, जो आदित्य को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश कर रही है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भतीजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। माना जा रहा है कि शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले राज ठाकरे ऐसा करके नकारात्मक संदेश नहीं देना चाहते थे।

Web Title: Will Aaditya Thackeray become next Chief Minister, young Shiv Sena leader gives reply

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे