क्या आदित्य ठाकरे बनेंगे अगले मुख्यमंत्री, युवा शिवसेना नेता ने मुस्कुराते हुए खुद दिया जवाब
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 3, 2019 13:13 IST2019-10-03T13:06:34+5:302019-10-03T13:13:01+5:30
Aaditya Thackeray: वर्ली से नामांक के साथ ही चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य आदित्य ने गुरुवार को दाखिल किया अपना नामांकन

आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को वर्ली से अपना नामांकन दाखिल करते हुए नया इतिहास रच दिया। वह चुनावी मैदान में उतरने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं।
आदित्य ने गुरुवार को एक मेगा रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
क्या अगले सीएम बनेंगे आदित्य ठाकरे, खुद दिया जवाब!
आदित्य से इस दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा, क्या मैं अगले मुख्यमंत्री से बात रहा हूं, तो इस युवा नेता ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आप एक ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जो हमेशा राज्य की सेवा करेगा।'
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनका उद्देश्य एक 'नया महाराष्ट्र' है।
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 3, 2019
शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे आणि सौ. रश्मीताई ठाकरे यांच्या उपस्थितीत आज वरळी, मुंबई येथे शिवसेना-भाजपा-आरपीआय महायुतीचे वरळी विधानसभा मतदारसंघाचे उमेदवार युवासेनाप्रमुख श्री. @AUThackeray यांनी उमेदवारी अर्ज दाखल केला. pic.twitter.com/IHctMWxbqv
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) October 3, 2019
आदित्य ने गुरुवार सुबह लोअर परेल स्थित शिव सेना ऑफिस से अपना रोड शो शुरू किया और वर्ली के बीएमसी इंजीनियरिंग हब में इसका समापन किया, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
सफेद कुर्ते में नजर आ रहे आदित्य ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, आप लोगों का प्यार देख सकते हैं।'
आदित्य एक खुली जीप में गलियों में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। उनकी इस रैली में हजारों की संख्या में शिवसैनिक हाथ में उनका पोस्टर लिए उनके समर्थन में दिखे। ये मौका शिवसेना के लिए अपने शक्ति प्रदर्शन का अवसर बन गया, जो आदित्य को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश कर रही है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भतीजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। माना जा रहा है कि शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले राज ठाकरे ऐसा करके नकारात्मक संदेश नहीं देना चाहते थे।