गडकरी को मिली थी कांग्रेस में शामिल होने की सलाह, जवाब दिया- 'कुएं में कूद जाऊंगा, पर..', जानिए पूरा किस्सा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 17, 2023 13:35 IST2023-06-17T13:31:42+5:302023-06-17T13:35:14+5:30

गडकरी ने बताया कि मेरे एक दोस्त ने कहा था कि आपको कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए। इस पर मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बजाय कुएं में कूदना पसंद करूंगा।

Union minister Nitin Gadkari has said that a politician once offered him to join the Congress | गडकरी को मिली थी कांग्रेस में शामिल होने की सलाह, जवाब दिया- 'कुएं में कूद जाऊंगा, पर..', जानिए पूरा किस्सा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Highlightsनितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित कियाअपने शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी की यात्रा के बारे में बात कीबताया कि कांग्रेस में शामिल होने की मिली थी सलाह

नागपुर: नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा देश भर में कार्यक्रम और सभाओं का आयोजन कर के केंद्र सरकार की उपलब्धियां लोगों को बता रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी की यात्रा के बारे में बात की।

एक किस्सा सुनाते हुए गडकरी ने कहा, "ये उस वक्त की बात है, जब मैं छात्र नेता था। तब मेरे एक दोस्त ने कहा था कि तुम एक अच्छे इंसान हो। तुम्हारा राजनीतिक भविष्य अच्छा है। आपको कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए। इस पर मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बजाय कुएं में कूदना पसंद करूंगा क्योंकि मुझे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पसंद नहीं है।"

गडकरी ने बताया कि ये सलाह उन्हें दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने दी थी। गडकरी ने बताया कि कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने कहा था कि आपकी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। श्रीकांत जिचकर की इस बात पर गडकरी ने कहा कि मुझे भाजपा और उसकी विचारधारा पर पूरा भरोसा है और मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पिछले नौ वर्षों में देश में कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन की तुलना में दोगुना काम किया है। 

नितिन गडकरी ने आगे कहा, "कांग्रेस जबसे बनी है कई बार टूट चुकी है। हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए। अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन निजी फायदे के लिए कई शिक्षण संस्थान खोले। कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, उससे दोगुना काम भाजपा सरकार ने पिछले नौ साल में किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में  देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।"

Web Title: Union minister Nitin Gadkari has said that a politician once offered him to join the Congress

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे