उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले को दी चुनौती

By आकाश चौरसिया | Published: January 15, 2024 06:02 PM2024-01-15T18:02:55+5:302024-01-16T09:45:14+5:30

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नरवेकर के फैसले को चुनौती दी है। पिछले दिनों राहुल नरवेकर ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नीत शिवसेना को असल शिवसेना कहा था।

Uddhav faction files petition in Supreme Court, challenges Maharashtra Assembly Speaker | उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले को दी चुनौती

फाइल फोटो

Highlightsउद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नरवेकर के फैसले को चुनौती दीस्पीकर राहुल नरवेकर ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नीत शिवसेना को असल कहा थाउद्धव गुट ने शिंदे गुट के सभी विधायकों की सदस्यता को भी निलंबित करने की बात रखी है

नई दिल्ली: उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नरवेकर के फैसले को चुनौती दी है। पिछले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नरवेकर ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नीत शिवसेना को असल शिवसेना कहा था।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने इसपर अस्थायी रोक लगाने की गुहार उच्चतम न्यायालय में लगाई है और शिंदे गुट के विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा में भाग लेने से रोकने के लिए अंतरिम राहत की मांग की। उद्धव गुट ने इसके अलावा शिंदे गुट के सभी विधायकों की सदस्यता को भी निलंबित करने की बात कही है।  

शिवसेना (यूबीटी) ने याचिका में कहा है कि स्पीकर का आदेश बेहद गैरकानूनी है और उन्होंने 10वीं अनुसूची को उल्टा कर दिया है। दसवीं अनुसूची का आमतौर पर प्रयोग दल-बदल कानून के तहत होता है और इसके तहत यह बात आती है कि कोई भी निर्वाचित सदस्य अपने निजी फायदे के लिए राजनीतिक दल बदल न कर सके। याचिका में कहा गया है कि स्पीकर का यह निष्कर्ष है कि नेतृत्व संरचना शिवसेना पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है और पूरी तरह से गलत है। 

याचिका के मुताबिक, स्पीकर ने यह नहीं माना कि इन विधायकों की भाजपा के साथ मिलीभगत के तहत ही एकनाथ शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। बीती 10 जनवरी को महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नरवेकर ने सीएम एकनाथ शिंदे के समर्थन में फैसला दिया था। इसके साथ ही विधायकों के बहुमत के आधार पर असली शिवसेना शिंदे गुट को ही कहा था। वहीं, स्पीकर ने किसी भी विधायक की सदस्यता को निलंबित करने की मांग को नकार दिया था।  

 

Web Title: Uddhav faction files petition in Supreme Court, challenges Maharashtra Assembly Speaker

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे