भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच उदयनराजे ने पवार से की मुलाकात

By भाषा | Published: September 12, 2019 07:23 PM2019-09-12T19:23:35+5:302019-09-12T19:23:35+5:30

मराठा क्षत्रप शिवाजी महाराज के वंशज भोसले ने मुंबई में प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से दो दिन पहले मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के बाद भोसले ने पवार से मुलाकात की है। राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोसले और पवार के बीच मुलाकात हुई।

Udayanraj met Pawar amid speculation of joining BJP | भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच उदयनराजे ने पवार से की मुलाकात

फड़नवीस ने पिछले महीने कहा था कि अगर भोसले सत्तारूढ़ दल में शामिल होते हैं तो भाजपा को प्रसन्नता होगी। 

Highlightsपवार साहब और भोसले के बीच आज की बैठक आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य में पार्टी के समग्र प्रचार अभियान के बारे में थी।मुंडे ने कहा कि राकांपा सांसद ने इस तरह का कोई बयान कभी नहीं दिया कि वह सत्तारूढ़ दल में शामिल हो रहे हैं।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच प्रदेश के सतारा लोकसभा सीट से राकांपा सांसद उदयनराजे भोसले ने आज पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के यहां स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की।

मराठा क्षत्रप शिवाजी महाराज के वंशज भोसले ने मुंबई में प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से दो दिन पहले मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के बाद भोसले ने पवार से मुलाकात की है। राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोसले और पवार के बीच मुलाकात हुई।

मुंडे ने बताया, ‘‘पवार साहब और भोसले के बीच आज की बैठक आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य में पार्टी के समग्र प्रचार अभियान के बारे में थी।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुलाकात से भोसले के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग जाएगा, मुंडे ने कहा कि राकांपा सांसद ने इस तरह का कोई बयान कभी नहीं दिया कि वह सत्तारूढ़ दल में शामिल हो रहे हैं।’’

विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया, ‘‘सचाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी का खेमा जानबूझकर ऐसी अटकलों को हवा दे रहा है ताकि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।’’ उन्होंने दोहराया, ‘‘आज की मुलाकात राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए थी ।’’ फड़नवीस ने पिछले महीने कहा था कि अगर भोसले सत्तारूढ़ दल में शामिल होते हैं तो भाजपा को प्रसन्नता होगी। 

Web Title: Udayanraj met Pawar amid speculation of joining BJP

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे