नदी पार करके स्कूल जाते हैं छात्र, शिक्षक, छात्रों के माता-पिता ने नदी पर पुल बनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 24, 2019 01:39 PM2019-09-24T13:39:02+5:302019-09-24T13:39:02+5:30

औरंगाबाद जिला परिषद मुख्यालय में एक ‘डिजाइन फॉर चेंज’ कार्यक्रम शुरू किया था। यहां कई शिक्षकों ने पुल बनाने के लिए उस सीख को लागू करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक सहयोगी संघपाल इंगले और मैंने उन माता-पिता से संपर्क किया जो मदद के लिए उत्सुक थे। हमने बांस इकट्ठा किया, तार खरीदे और एक सप्ताह में पुल का निर्माण कर दिया।’’

Students crossing the river, go to school, teachers, parents of students build a bridge over the river | नदी पार करके स्कूल जाते हैं छात्र, शिक्षक, छात्रों के माता-पिता ने नदी पर पुल बनाया

नदी से होकर जाने में छात्रों के जीवन को खतरा था।

Highlightsअध्यापक दत्ता देवरे ने कहा, ‘‘मानसून के दिनों में, छात्रों की कमी के कारण स्कूल में शायद ही पढ़ाई होती है। स्कूल के पिछले हिस्से में बह रही नदी के पानी का स्तर तीन फुट तक बढ़ जाता है, जिससे बच्चों के उसमें बहने का खतरा बना रहता है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पर्वतीय इलाके के एक दूरदराज के गाँव में एक स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के माता-पिता ने एक छोटी नदी पर बाँस के पुल का निर्माण किया।

नदी से होकर जाने में छात्रों के जीवन को खतरा था। एक शिक्षक ने बताया कि अजंता सतमाला पर्वत शृंखला में बसे निम चौकी खोरे गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल की शुरुआत 2001 में हुई थी और लगभग 15 छात्र दो किलोमीटर की दूरी से आते हैं।

एक शिक्षक ने बताया कि मानसून के दौरान, स्कूल के पिछले हिस्से में बह रही नदी के पानी का स्तर तीन फुट तक बढ़ जाता है, जिससे बच्चों के उसमें बहने का खतरा बना रहता है। स्कूल के एक अध्यापक दत्ता देवरे ने कहा, ‘‘मानसून के दिनों में, छात्रों की कमी के कारण स्कूल में शायद ही पढ़ाई होती है।

हमने हाल ही में औरंगाबाद जिला परिषद मुख्यालय में एक ‘डिजाइन फॉर चेंज’ कार्यक्रम शुरू किया था। यहां कई शिक्षकों ने पुल बनाने के लिए उस सीख को लागू करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक सहयोगी संघपाल इंगले और मैंने उन माता-पिता से संपर्क किया जो मदद के लिए उत्सुक थे। हमने बांस इकट्ठा किया, तार खरीदे और एक सप्ताह में पुल का निर्माण कर दिया।’’ 

 

Web Title: Students crossing the river, go to school, teachers, parents of students build a bridge over the river

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे