मुंबई: पोंजी योजना के नाम पर हजारों लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 5, 2019 06:56 PM2019-10-05T18:56:49+5:302019-10-05T18:56:49+5:30

एएम पिक्चर नाम की कंपनी ने एक प्रतिशत प्रति दिन के हिसाब से ब्याज देने के अलावा विदेश घुमाने और उपहार देने का वादा कर हजारों निवेशकों से 3,000 से दस लाख रुपये तक जमा कराए थे।

Six arrested for cheating thousands of people in the name of ponzi scheme | मुंबई: पोंजी योजना के नाम पर हजारों लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, छह लोग गिरफ्तार

मुंबई: पोंजी योजना के नाम पर हजारों लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, छह लोग गिरफ्तार

Highlightsआरोपियों ने 5,170 लोगों से 18.29 करोड़ रुपये जमा कराने की बात स्वीकार की है।तुर्भे पुलिस थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

नवी मुंबई पुलिस ने पोंजी योजना के नाम पर हजारों लोगों से कथित तौर पर करोड़ों रुपये की ठगी में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस के आयुक्त संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एएम पिक्चर नाम की कंपनी ने एक प्रतिशत प्रति दिन के हिसाब से ब्याज देने के अलावा विदेश घुमाने और उपहार देने का वादा कर हजारों निवेशकों से 3,000 से दस लाख रुपये तक जमा कराए।

उन्होंने बताया कि जब पैसे वापस मिलने में देरी हुई तो कुछ लोगों ने पुलिस से संपर्क किया और गणेश राजन भावानम (34), लोनाचन कुरियोके कुरियापुरम (50), किशोर रोकड़े (46), अंकुश अहिर (50), एसएस रमेश(34) और रमेश माने (49) को गिरफ्तार किया गया।

कुमार ने बताया,‘‘ उन्होंने 5,170 लोगों से 18.29 करोड़ रुपये जमा कराने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने बताया कि निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए 2.48 करोड़ रुपये बतौर ब्याज बांटे। हमने उनके खातों से 75.28 लाख रुपये जब्त किए हैं।’’ उन्होंने बताया कि तुर्भे पुलिस थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Web Title: Six arrested for cheating thousands of people in the name of ponzi scheme

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे