NCP छोड़ रहे वरिष्ठ नेता, शरद पवार करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, पार्टी के प्रति निष्ठावान बने कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे मनोबल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2019 15:15 IST2019-09-14T15:15:31+5:302019-09-14T15:15:31+5:30

पवार अपनी यात्रा के पहले चरण में दस जिलों--सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड, लातूर, हिंगोली, परभणी, जालना, औरंगाबाद, अहमदनगर और सतारा में जायेंगे। राकांपा ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। यात्रा की घोषणा ऐसे समय में की गई जबकि राकांपा के कई प्रमुख नेता सत्ताधारी बीजेपी और शिव सेना में जा चुके हैं।

Senior NCP leader, Sharad Pawar to visit Maharashtra, will boost morale of loyal workers of the party | NCP छोड़ रहे वरिष्ठ नेता, शरद पवार करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, पार्टी के प्रति निष्ठावान बने कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे मनोबल

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष भास्कर जाधव भी शुक्रवार को शिव सेना में शामिल हो गए थे।

Highlightsछत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले शनिवार को भाजपा के खेमे में शामिल हो गए।सतारा के सांसद भी अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार 17 सितंबर से पूरे राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राकांपा के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

पवार अपनी यात्रा के पहले चरण में दस जिलों--सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड, लातूर, हिंगोली, परभणी, जालना, औरंगाबाद, अहमदनगर और सतारा में जायेंगे। राकांपा ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। यात्रा की घोषणा ऐसे समय में की गई जबकि राकांपा के कई प्रमुख नेता सत्ताधारी बीजेपी और शिव सेना में जा चुके हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले शनिवार को भाजपा के खेमे में शामिल हो गए। सतारा के सांसद भी अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष भास्कर जाधव भी शुक्रवार को शिव सेना में शामिल हो गए थे।

पार्टी के एक नेता ने बताया, “मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए पवार का दौरा महत्वपूर्ण है। पार्टी के प्रति निष्ठावान बने हुए जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ उनके संवाद से उनका मनोबल बढ़ेगा।” इससे पहले पवार ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में करीब 80 रैलियों को संबोधित किया था।

राकांपा को चार लोकसभा सीटों पर जीत मिली, इतनी ही सीटें उसे 2014 में भी मिली थी। राकांपा आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी और कुछ अन्य दलों के साथ मिलकर लड़ रही है। इससे पहले 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में राकांपा को राज्य की कुल 288 सीटों में 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 

Web Title: Senior NCP leader, Sharad Pawar to visit Maharashtra, will boost morale of loyal workers of the party

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे