महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कांग्रेस नेता नितिन राउत कौन हैं?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2019 19:05 IST2019-11-28T19:05:31+5:302019-11-28T19:05:31+5:30

अशोक चव्हाण का नाम बदलकर नितिन राउत को मंत्री बनाने का फैसला किया गया है। इसके पीछे आदर्श सोसायटी घोटाला वजह बताया जा रहा है। इस मामले में कल ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से जांच शुरू कर दी है। 

nitin raut took oath in maharashtra government know his political career, biography, history, family life political life in Hindi | महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कांग्रेस नेता नितिन राउत कौन हैं?

नितिन राउत कौन हैं? 

Highlightsशपथ ग्रहण से कुछ देर पहले नितिन राउत का नाम जोड़ा गया।नितिन राउत कौन हैं? 

महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव के अलावा तीनों पार्टियों के 2-2 नेता आज मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस की तरफ से शपथ लेने वाले दो नेताओं की लिस्ट में एक नाम नितिन राउत  का भी है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि नितिन राउत कौन हैं, और उनका राजनीतिक इतिहास क्या रहा है!

शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले नितिन राउत का नाम जोड़ा गया-
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले कांग्रेस की ओर से नेता अशोक चव्हाण का नाम बदलकर नितिन राउत को मंत्री बनाने का फैसला किया गया है। इसके पीछे आदर्श सोसायटी घोटाला वजह बताया जा रहा है। इस मामले में कल ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से जांच शुरू कर दी है। 

नितिन राउत कौन हैं? 
नितिन राउत नागपुर से आने वाले दलित नेता समुदाय के नेता हैं। यही वजह है कि राज्य के दलितों के बीच कांग्रेस की छवी बेहतर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कांग्रेस के इस फैसले से नागपुर बेल्ट में पार्टी की पैठ मजबूत होगी। साफ शब्दों में कहें तो प्रदेश में नितिन राउत के जरिए कांग्रेस दलितों में बड़ा मैसेज देना चाहती है। एक तरह से कांग्रेस द्वारा नितिन राउत को मंत्री बनाना सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को मैनेज करना है।
मंत्री रह चुके हैं नितिन-
महाराष्ट्र सरकार में नितिन राउत इससे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब जल संरक्षण मंत्री के रूप में नितिन अपनी भूमिका निभा चुके हैं। यही वजह है कि अनुभवी होने की वजह से भी उन्हें यह पद ऑफर किया गया है। 

English summary :
Uddhav Thackeray will take oath as Chief Minister in Maharashtra today. Apart from Uddhav, 2-2 leaders of the three parties will take oath as ministers today. Nitin Raut also has a name in the list of two leaders who took oath on behalf of Congress.


Web Title: nitin raut took oath in maharashtra government know his political career, biography, history, family life political life in Hindi

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे