NCP नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे को ट्वीट कर दी बधाई, कहा-"उनके नेतृत्व में, राज्य समग्र रूप से विकसित होगा।"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2019 20:35 IST2019-11-28T20:34:42+5:302019-11-28T20:35:47+5:30
महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गठबंध की सरकार बन गई है। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इन सुरक्षा इंतजामों के तहत शिवाजी पार्क की सुरक्षा में कम से कम 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे हैं।
महाराष्ट्र में उद्धव की सरकार बनने के बाद राकांपा नेता अजीत पवार ने ट्वीट किया है। अजित ने ट्वीट कर कहा, "शिवसेना पार्टी के प्रमुख माननीय उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में, राज्य समग्र रूप से विकसित होगा।"
NCP leader Ajit Pawar tweets, "Congratulations & best wishes to the Shiv Sena Party Chief Hon. Uddhav Thackeray ji on becoming the Chief Minister of Maharashtra. Under his leadership, the state will develop as a whole." pic.twitter.com/KbaijC8tJC
— ANI (@ANI) November 28, 2019
इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाइयां दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।'
Congratulations to Uddhav Thackeray Ji on taking oath as the CM of Maharashtra. I am confident he will work diligently for the bright future of Maharashtra. https://twitter.com/OfficeofUT?ref_src=twsrc%5Etfw">@OfficeofUT
— Narendra Modi (@narendramodi) https://twitter.com/narendramodi/status/1200048700556492802?ref_src=tws…">November 28, 2019
बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गठबंध की सरकार बन गई है। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इन सुरक्षा इंतजामों के तहत शिवाजी पार्क की सुरक्षा में कम से कम 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।