साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर सहमति बनाने की जरूरत, पवार ने कहा- इस तरह से पीएम मोदी और भाजपा को हराएंगे, जानें पूरा समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2023 14:53 IST2023-06-17T14:52:14+5:302023-06-17T14:53:14+5:30

23 जून को बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार अपनी बात रखेंगे।

ncp chief sharad pawar says need to build consensus basis common minimum programme how Modi government can be defeated know complete equation | साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर सहमति बनाने की जरूरत, पवार ने कहा- इस तरह से पीएम मोदी और भाजपा को हराएंगे, जानें पूरा समीकरण

न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर विपक्षी एकता बनाने के बारे में सोचने की जरूरत है।

Highlightsभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ज्यादातर उन राज्यों में खारिज कर दिया गया है, जहां वह शासन कर रही थी।भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए चुनी हुई सरकारों को गिराया है। न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर विपक्षी एकता बनाने के बारे में सोचने की जरूरत है।

जलगांवः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार का विकल्प प्रदान करने के लिए सभी विपक्षी दलों को न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर एकता बनाने के लिए राजी करेंगे। पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ज्यादातर उन राज्यों में खारिज कर दिया गया है, जहां वह शासन कर रही थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए चुनी हुई सरकारों को गिराया है। राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘यदि लोगों ने राज्य स्तर पर भाजपा को खारिज कर दिया है, तो उनका (नागरिकों का) नजरिया राष्ट्रीय स्तर पर अलग नहीं होगा।’’ उन्होंने बताया कि 23 जून को बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में वह अपनी बात रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी गैर-भाजपा दलों को एक साथ बैठने और न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर विपक्षी एकता बनाने के बारे में सोचने की जरूरत है।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा ने बड़े-बड़े आश्वासन दिये, लोगों की अपेक्षाएं बढ़ाईं, लेकिन कुछ नहीं किया। यह एक विकल्प प्रदान करने का समय है।’’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के महाराष्ट्र में पैठ बनाने की बात करने पर पवार ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को 2019 के चुनावों में प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) की मौजूदगी के कारण हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘‘भले ही सभी दलों को किसी भी राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने का अधिकार है, लेकिन यह देखना होगा कि क्या बीआरएस (भाजपा की) एक बी टीम है।’’ राव ने बृहस्पतिवार को नागपुर में पार्टी का एक कार्यालय खोला था और कहा था कि बीआरएस महाराष्ट्र में अपने आधार का विस्तार करेगी ताकि आगामी चुनाव अपने दम पर लड़ सके।

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के बारे में पूछे जाने पर, पवार ने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी नागरिकों के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है लेकिन यह जानने की जरूरत है कि क्या यूसीसी ‘‘एक विशेष समुदाय को लेकर लक्षित है’’ और ‘‘तब हम (उस पर) बोल सकते हैं।’’

कर्नाटक में नव-निर्वाचित कांग्रेस सरकार द्वारा स्कूली पुस्तकों से हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी. डी. सावरकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संस्थापक केशव हेडगेवार पर अध्याय हटाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि कांग्रेस ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में इस तरह के कदम का वादा किया था।

पवार ने कहा, ‘‘यदि कर्नाटक के लोग उन्हें वोट देकर सत्ता में लाये हैं, तो इसका मतलब है कि वे कांग्रेस के विचारों से सहमत हैं।’’ मंगलवार को कई दैनिक समाचार पत्रों में छपे उस विज्ञापन पर, जिसमें दावा किया गया था कि एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से अधिक लोकप्रिय हैं, राकांपा नेता ने कहा कि इसने एक गलतफहमी को दूर किया कि सत्तारूढ़ शासन में भाजपा की बड़ी भूमिका है।

उन्होंने शिंदे-फड़नवीस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस तथ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने में विज्ञापन ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई।’’ इस विज्ञापन के छपने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना गुट के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू हो गयी थी। इस विज्ञापन में एक सर्वेक्षण का हवाला देकर बताया गया था कि लोकप्रियता के मामले में शिंदे फड़नवीस से आगे हैं। 

Web Title: ncp chief sharad pawar says need to build consensus basis common minimum programme how Modi government can be defeated know complete equation

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे