मुंबईः स्कूल परिसर में आईसक्रीम बेचने की हाथगाड़ी पर लगाया बम, समय रहते विस्फोट की साजिश किया विफल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 18, 2019 07:56 IST2019-06-18T07:56:46+5:302019-06-18T07:56:46+5:30

नवी मुंबईः नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि कलंबोली के सुधागढ़ स्कूल के बाहर मिली बम जैसी वस्तु को पांच घंटे के अथक प्रयासों के बाद निष्क्रिय किया जा सका. घटनास्थल से मिली वस्तु निश्चित रूप से बम है.

Navi Mumbai: Suspicious object found near school in Kalamboli | मुंबईः स्कूल परिसर में आईसक्रीम बेचने की हाथगाड़ी पर लगाया बम, समय रहते विस्फोट की साजिश किया विफल

मुंबईः स्कूल परिसर में आईसक्रीम बेचने की हाथगाड़ी पर लगाया बम, समय रहते विस्फोट की साजिश किया विफल

Highlightsनवी मुंबई के पनवेल के कलंबोली सेक्टर 1 में स्थित सुधागढ़ एजुकेशन स्कूल परिसर में एक हाथगाड़ी पर छिपाकर रखा गया बम पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया.आईसक्रीम बेचने की हाथगाड़ी पर एक बम जैसी वस्तु टाइमर लगी हुई अवस्था में सुरक्षा रक्षक को दिखाई दी. उसमें 5 लीटर पेट्रोल व आठ इंच के सीमेंट बॉक्स के साथ-साथ विविध प्रकार की धातुओं का उपयोग किया गया था.

नवी मुंबई के पनवेल के कलंबोली सेक्टर 1 में स्थित सुधागढ़ एजुकेशन स्कूल परिसर में एक हाथगाड़ी पर छिपाकर रखा गया बम पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया. जिससे बम विस्फोट करने की साजिश विफल हो गई. आईसक्रीम बेचने की हाथगाड़ी पर एक बम जैसी वस्तु टाइमर लगी हुई अवस्था में सुरक्षा रक्षक को दिखाई दी.

उसने इसकी जानकारी स्कूल के मुख्याध्यापक को दी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. उसके बाद बम निरोधक दस्ता भी वहां पहुंच गया. इस बम में अलग-अलग प्रकार की धातुओं का इस्तेमाल किया गया था. कलंबोली अग्निशम दल को भी बुलाया गया था.

इस दौरान अपराध विभाग पुलिस उपायुक्त तुषार दोशी, सहायक पुलिस आयुक्त रवींद्र गिड्डे, कलंबोली पुलिस थाने से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश गायकवाड़, अपराध अन्वेषण विभाग कक्ष-3 के पुलिस निरीक्षक विजय कादबाने आदि अधिकारी उपस्थित थे.

पांच घंटे बाद किया गया निष्क्रिय

नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि कलंबोली के सुधागढ़ स्कूल के बाहर मिली बम जैसी वस्तु को पांच घंटे के अथक प्रयासों के बाद निष्क्रिय किया जा सका. घटनास्थल से मिली वस्तु निश्चित रूप से बम है. उसमें 5 लीटर पेट्रोल व आठ इंच के सीमेंट बॉक्स के साथ-साथ विविध प्रकार की धातुओं का उपयोग किया गया था. इसके अलावा टाइमर भी लगाया गया था. उसे निष्क्रिय कर दिया गया है.

Web Title: Navi Mumbai: Suspicious object found near school in Kalamboli

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे