महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: NCP नेता जयंत पाटिल राज्यपाल से मिले, सौंपी एनसीपी विधायकों की लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 12:08 IST2019-11-24T12:08:08+5:302019-11-24T12:08:08+5:30
राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद जयंत पाटिल ने कहा कि मैंने राज्यपाल के समक्ष पार्टी की बैठक में शामिल होने वाले सभी विधायकों के नाम की लिस्ट सौंपी है।

एनसीपी नेता जयंत पटेल राज्यपाल से राजभवन में मिले
महाराष्ट्र में BJP की सरकार गठन होने के बाद एनसीपी-कांग्रेस व शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में राजभवन व राज्यपाल के खिलाफ एक याचिका दर्ज की। इस याचिक पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल से मिलकर एनसीपी विधायक दल के नेता ने उन्हें समर्थन देने वाले सभी विधायकों के नाम की लिस्ट सौंपी है। राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद पाटिल ने मीडिया से कहा कि मैंने राज्यपाल के समक्ष पार्टी की बैठक में शामिल होने वाले सभी विधायकों के नाम की लिस्ट सौंपी है।
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) leaders went to the Governor's House today, met the officials of the Raj Bhavan and submitted a list of their present legislative party and leader of the legislative party. #Maharashtrapic.twitter.com/Q9ylwHj7Ir
— ANI (@ANI) November 24, 2019
दूसरी ओर महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच एनसीपी नेता छगन सिंह भुजबल ने आज सुबह एक बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हमारे साथ 49 से 50 विधायक हैं। ऐसे में साफ है कि हर हाल में 100% महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना व कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
यही नहीं भुजबल ने दावा किया है कि अजित के साथ गए एक से दो और विधायक शरद पवार के पास वापस आएंगे। वहीं, कल एनसीपी पार्टी की बैठक में शामिल नहीं रहने वाले एक और विधायक बबन शिंदे भी आज शरद पवार के मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम के बीच खरीद फरोख्त से अपने विधायकों को बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं को अंधेरी के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट किया है। वहीं, एनसीपी नेता जयंत पाटिल शरद पवार से मिलने के लिए मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंच गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शरद पवार के आवास पर पार्टी की बैठक होने वाली है।
दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार रविवार तड़के यहां चर्चगेट के पास अपने निजी आवास लौटे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने शनिवार मुंबई में अपने भाई के घर पर बिताया, जबकि उनके चाचा और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की एक बैठक में भाग लिया, जहां राकांपा के अधिकांश विधायक मौजूद थे।