महाराष्ट्रः महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले विधायक पुत्र की कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने थपथपाई पीठ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 3, 2019 08:04 AM2019-04-03T08:04:09+5:302019-04-03T08:04:09+5:30

सोमवार को नाना पटोले की बगड़गंज में आयोजित प्रचार सभा के दौरान कवाड़े ने यह वक्तव्य दिया. उनका यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इस सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने भी संबोधित किया लेकिन कवाड़े के आपत्तिजनक बयान से पूर्व ही वे चले गए थे.

nana patole praised jaydeep kawade who gives controversial comment on women | महाराष्ट्रः महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले विधायक पुत्र की कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने थपथपाई पीठ

फाइल फोटो।

महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए भाजपा नेता स्मृति ईरानी के चरित्र पर कीचड़ उछालने वाले विधायक पुत्र की नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार नाना पटोले ने पीठ थपथपाई है. महिला व स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले जयदीप कवाड़े पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य जोगेंद्र कवाड़े के पुत्र हैं.

सोमवार को नाना पटोले की बगड़गंज में आयोजित प्रचार सभा के दौरान कवाड़े ने यह वक्तव्य दिया. उनका यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इस सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने भी संबोधित किया लेकिन कवाड़े के आपत्तिजनक बयान से पूर्व ही वे चले गए थे.

सभा में संबोधित करते हुए जयदीप कवाड़े ने कहा, ''स्मृति ईरानी माथे पर बड़ा कुंकू लगाती है, जब हमने इस बारे में पता किया तो पाया जितने ज्यादा पति, उतना ही बड़ा माथे का कुमकुम होता है.'' स्मृति ईरानी लोकसभा में गडकरी के बाजू में बैठती हैं और संविधान में संशोधन करने की बात बोलती हैं.

कवाड़े ने दावा करते हुए यह भी कहा, ''हमारे नाना पटोले ने स्मृति ईरानी को सीधे संसद में, 'संविधान बदलना यह पति बदलने जैसा आसान काम नहीं', यह सवाल किया था. कवाड़े जब यह बयान थे रहे थे तो नाना भी मंच पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने कवाड़े के दावे पर मौन साधे रखा. कवाड़े के भाषण जारी रहने के दौरान महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं. कवाड़े का भाषण पूरा होने पर नाना पटोले ने उन्हें बाजू में बैठाकर उन्हें शाबाशी दी.

Web Title: nana patole praised jaydeep kawade who gives controversial comment on women

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे