मुंबईः साकी नाका में खाक कपड़े के गोदाम के भीतर दो शव मिले, अन्य लापता लोगों की तलाश जारी

By भाषा | Updated: December 28, 2019 10:35 IST2019-12-28T10:35:27+5:302019-12-28T10:35:27+5:30

गोयल ने कहा, “इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।” साथ ही उन्होंने कहा कि आग में लापता हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Mumbai: Two bodies found inside Khak clothes warehouse in Saki Naka, search for other missing people continues | मुंबईः साकी नाका में खाक कपड़े के गोदाम के भीतर दो शव मिले, अन्य लापता लोगों की तलाश जारी

मुंबईः साकी नाका में खाक कपड़े के गोदाम के भीतर दो शव मिले, अन्य लापता लोगों की तलाश जारी

साकी नाका में शुक्रवार को लगी आग में खाक हुए कपड़े के एक गोदाम के भीतर से दो शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन 10) पीयूष गोयल ने कहा कि आरती लालजी जयसवाल (25) और पीयूष धीरज कटाड़िया (42) का शव शनिवार तड़के गोदाम के भीतर बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया है। गोयल ने कहा, “इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।” साथ ही उन्होंने कहा कि आग में लापता हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है।

साकी नाका के खैरानी मार्ग पर शुक्रवार शाम आशापुरा परिसर स्थित गोदामों में भयंकर आग लग गई थी। इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों और पानी के नौ टैंकरों को लगाया गया था। अधिकारी ने बताया कि खबरों के मुताबिक 30 से 35 गोदाम आग की चपेट में आए, जिनमें कुछ रासायनिक पदार्थ रखे हुए थे।

Web Title: Mumbai: Two bodies found inside Khak clothes warehouse in Saki Naka, search for other missing people continues

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे