लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधान परिषदः उपसभापति पद के लिए कल चुनाव, सरकार ने कहा-निर्विरोध चुने जाएं, कांग्रेस लड़ने के पक्ष में

By भाषा | Updated: September 7, 2020 16:52 IST

सभापति ने सदन में कहा, ‘‘सदस्यों को पता है कि महत्वपूर्ण पद खाली है। इसके लिए मंगलवार को लिए चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए नामांकनों की जांच सोमवार को शाम पांच बजे की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देविधानमंडल के दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर ने इसकी घोषणा की।कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी स्थानीय शासी निकाय के चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं।सभापति ने कहा कि चुनाव का समय निर्धारित करना उनका विशेषाधिकार है और यह मंगलवार को कराया जाएगा।

मुंबईः महाराष्ट्र विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए मंगलवार को चुनाव कराया जाएगा। राज्य विधानमंडल के दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर ने इसकी घोषणा की।

विपक्षी भाजपा ने हालांकि कोविड-19 संकट को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का आह्वान किया। सभापति ने सदन में कहा, ‘‘सदस्यों को पता है कि महत्वपूर्ण पद खाली है। इसके लिए मंगलवार को लिए चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए नामांकनों की जांच सोमवार को शाम पांच बजे की जाएगी।

परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा कि चुनाव को स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहा था (कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक में) कि कोरोना वायरस संकट के कारण इस समय चुनाव नहीं कराना चाहिए। आप देख सकते हैं कि कई सदस्य आज सदन में मौजूद नहीं हैं। ऐसे सभी सदस्य अपने अधिकारों से वंचित रह जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी स्थानीय शासी निकाय के चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं।

भाजपा नेता ने कहा, "हम यह चुनाव भी स्थगित कर सकते हैं।" सभापति ने कहा कि चुनाव का समय निर्धारित करना उनका विशेषाधिकार है और यह मंगलवार को कराया जाएगा। इस बीच, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विपक्ष से अपील की कि उपसभापति का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए।

पवार ने कहा, "मैं आपसे (दारेकर) अनुरोध करता हूं कि उपसभापति निर्विरोध चुने जाएं। हमें एक साथ बैठना चाहिए और सर्वसम्मति से निर्णय लेना चाहिए। हम इसके लिए तैयार हैं।" सूत्रों के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन में अभी तक इस पद के लिए किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। गठबंधन में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस यह चुनाव लड़ने के पक्ष में है।

दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 14 सितम्बर को: सूत्र

दिल्ली मंत्रिमंडल ने विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 14 सितम्बर को आहूत करने का निर्णय किया है। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने सोमवार को दी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के लिए प्रधान सचिव (कानून) के एक प्रस्ताव पर पांच सितम्बर को कैबिनेट द्वारा विचार किया गया और उसे मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सत्र विभिन्न सुरक्षा उपायों के साथ आयोजित होगा, जिसमें विधायकों एवं कर्मचारियों की जांच शामिल होगी।

टॅग्स :मुंबईउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारशिव सेनाअजित पवारकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट