महाराष्ट्र: आर्थर रोड जेल में कसाब की कोठरी के कारण बैरक के काम का खर्च बढ़ा

By भाषा | Updated: February 1, 2020 19:44 IST2020-02-01T19:44:50+5:302020-02-01T19:44:50+5:30

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने मध्य मुंबई में आर्थर रोड जेल में बैरक-1 के निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए अनुमानित नयी दर के आधार पर कोष आवंटित करते हुए सोमवार को सरकारी संकल्प (जीआर) जारी किया।

Maharashtra: Kasab's cell escalates cost of barrack work in Arthur Road jail | महाराष्ट्र: आर्थर रोड जेल में कसाब की कोठरी के कारण बैरक के काम का खर्च बढ़ा

Demo Pic

मुंबई में आर्थर रोड जेल में एक बैरक के निर्माण के लिए 13 साल पहले आवंटित राशि का अधिकतर हिस्सा 26/11 आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब की कोठरी की भारी सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च होने के कारण अब इस परियोजना का खर्च बढ़कर करीब दोगुना यानी 4.49 करोड़ रुपये हो गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने मध्य मुंबई में आर्थर रोड जेल में बैरक-1 के निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए अनुमानित नयी दर के आधार पर कोष आवंटित करते हुए सोमवार को सरकारी संकल्प (जीआर) जारी किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘जेल विभाग को केंद्र सरकार की कारा सुधार योजना के तहत बैरक के दो मंजिला ढांचे के निर्माण के लिए 2006-07 वित्तीय वर्ष में 2.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ये रकम तब की मौजूदा दरों के आधार पर आवंटित की गई थी। हालांकि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को जेल लाए जाने के बाद उसे रखने के उद्देश्य से उच्च सुरक्षा वाली कोठरी के निर्माण को प्राथमिकता दी गई।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘बैरक निर्माण के लिए आवंटित रकम का अधिकतर हिस्सा इसके बाद उच्च सुरक्षा वाली कोठरी के निर्माण में लगा दिया गया। शेष रकम को बैरक के भूतल निर्माण पर खर्च किया गया।’’ 

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और कारा विभाग ने नया प्रस्ताव पेश किया, जिसमें परियोजना के लिए अनुमानित लागत बढ़कर 4.49 करोड़ रुपये हो गई है। कसाब समेत 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 की रात शहर में मुख्य स्थानों पर हमले किए थे। आतंकवादियों के हमले में 166 लोग मारे गए थे और 600 अन्य घायल हुए थे। 

दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव में मुंबई पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान नौ आतंकवादियों को मार गिराया गया था जबकि कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था। कसाब को नवंबर 2012 में पुणे की यरवदा केंद्रीय जेल में फांसी दी गई थी। 

Web Title: Maharashtra: Kasab's cell escalates cost of barrack work in Arthur Road jail

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे