Maharashtra Government: सरकारी स्कूलों में 50000 शिक्षकों की भर्ती, महाराष्ट्र सरकार ने दी खुशखबरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2023 15:48 IST2023-07-15T15:47:13+5:302023-07-15T15:48:17+5:30

Maharashtra Government: स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। 30,000 पद पहले चरण में और शेष 20,000 पद दूसरे चरण में भरे जाएंगे।

Maharashtra Government sajkari jobs Recruitment of 50000 teachers in government schools good news | Maharashtra Government: सरकारी स्कूलों में 50000 शिक्षकों की भर्ती, महाराष्ट्र सरकार ने दी खुशखबरी

file photo

Highlightsबंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू की जाएगी और इस आशय का एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया जाएगा।जिला परिषद स्कूलों और सहायता प्राप्त संस्थानों में तैनात किया जाएगा।

Maharashtra Government: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में 50,000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। केसरकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 30,000 पद पहले चरण में और शेष 20,000 पद दूसरे चरण में भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण नियुक्ति में देरी हुई। केसरकर ने कहा, ‘‘शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू की जाएगी और इस आशय का एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्रों को असुविधा न हो, शिक्षा विभाग ने नए शिक्षकों की नियुक्ति तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर तैनात किया है। मंत्री ने कहा, ‘‘जैसे ही शिक्षकों की भर्ती होगी, उन्हें जिला परिषद स्कूलों और सहायता प्राप्त संस्थानों में तैनात किया जाएगा।’’ 

Web Title: Maharashtra Government sajkari jobs Recruitment of 50000 teachers in government schools good news

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे