महाराष्ट्र चुनाव: मोदी-शाह समेत ये राष्ट्रीय स्तर के नेता लेंगे बीजेपी के चुनावी अभियान में हिस्सा, पार्टी ने जारी की लिस्ट

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 5, 2019 07:43 IST2019-10-04T22:41:03+5:302019-10-05T07:43:46+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत और भी कई राष्ट्रीय स्तर के राजनेता चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे।

Maharashtra elections: These national leaders including PM Modi, Amit Shah likely to campaign for BJP | महाराष्ट्र चुनाव: मोदी-शाह समेत ये राष्ट्रीय स्तर के नेता लेंगे बीजेपी के चुनावी अभियान में हिस्सा, पार्टी ने जारी की लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फाइल फोटो।

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह समेत करीब 40 नेता चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेगें।महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और नतीजे 24 तारीख को जारी किए जाएंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत और भी कई राष्ट्रीय स्तर के कई राजनेता चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे।

लिस्ट में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल हैं। उनके लिए जिन नेताओं को बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुना गया है, उनके संभावित नाम इस प्रकार है-

नितिन गडकरी
देवेंद्र फड़नवीस 
पीयूष गोयल 
प्रकाश जावड़ेकर
वसुंधरा राजे सिंधिया

स्मृति ईरानी 
बीएल संतोष
वी सतीश
सरोज पांडेय

शिवराज सिंह चौहान
मुख्तार अब्बास नकवी

योगी आदित्यनाथ
भूपेंद्र यादव

केशव प्रसाद मौर्य 
लक्ष्मण सावादी
पुरुषोत्तम रुपाला
विजय रूपाणी

किशन रेड्डी

चंद्रकांत (दादा) पाटिल
रावसाहेब पाटिल दानवे

एकनाथ खड़से
सुधीर मुंगातिवार 

विनोड तावड़े
पंकजा मुंडे
गिरीश महाजन
आशीष शेलर
रंजीत पाटिल
विजयराव पुराणिक

पूनम महाजन राव 
विजयाताई राहतकर
माधवीताई नाइक
सुजीत सिंह ठाकुर

पाशा पटेल
विजय (भाई) गिरकर

प्रसाद लाड
हरिशचंद्र भोये

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होना है। चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को जारी होंगे।

कांग्रेस के भी राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त तैयार है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार की अगुवाई राहुल गांधी करेंगे। दस से 19 अक्टूबर के बीच वह महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा, रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाएगें।

पार्टी सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दोनों राज्यों में मात्र एक-एक या दो-दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी, पार्टी की कोशिश है कि सोनिया गांधी की चुनावी सभाएं महाराष्ट्र में शरद पवार के साथ हों लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं हो सका है।

पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी महाराष्ट्र चुनाव अभियान में शामिल होने जा रही हैं। वह उन स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगी जहां राहुल और सोनिया नहीं पहुंच सकेंगे। 

अभी तक मिली खबरों के अनुसार विदर्भ और नागपुर शहर में प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार के लिए भेजे जाने का सुझाव पार्टी के कुछ नेताओं ने शीर्ष नेत्वृत्व को दिया है जिस पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है।

चूंकि चुनाव में अब सीमिति समय बचा है। अत: पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की कोशिश है कि दोनों राज्यों का क्षेत्रवार विभाजन कर ऐसी रणनीति बनाई जाए ताकि एक बड़ा नेता उस क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर सके।

मसलन महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, खानदेश और मुंबई में इन नेताओं की मौजूदगी  सुनिश्चित करनी की कोशिश हो रही है। समझा जाता है कि अगले दो दिनों में सोनिया, राहुल और प्रियंका के चुनाव प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा ताकि पार्टी की स्थानीय इकाई उस कार्यक्रम के अनुसार अपने क्षेत्र में तैयारियां शुरु कर सके।

इन तीन नेताओं के अलावा पार्टी के दूसरे नेताओं को भी चुनाव प्रचार में भेजे जाने की तैयारी है, जिनमें अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, हरीश रावत सहित दूसरे नेताओं के नाम शामिल हैं।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Maharashtra elections: These national leaders including PM Modi, Amit Shah likely to campaign for BJP

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे