महाराष्ट्र चुनाव: छोटा राजन के भाई की जगह अब आरपीआई(ए) ने अगावने को मैदान में उतारा

By भाषा | Updated: October 4, 2019 05:00 IST2019-10-04T05:00:08+5:302019-10-04T05:00:08+5:30

राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं।

Maharashtra elections: RPI(A) now makes Digambar Agawane candidate in place of Chhota Rajan brother | महाराष्ट्र चुनाव: छोटा राजन के भाई की जगह अब आरपीआई(ए) ने अगावने को मैदान में उतारा

जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे। (Image Source: Facebook/Deepk Bhau Nikalje)

Highlightsरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से पहले दीपक निकालजे को मैदान में उतारा था लेकिन अब उन्होंने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश महातेकर ने बताया कि अब यहां पार्टी ने स्थानीय नेता दिगम्बर अगावने को मैदान में उतारा है।

सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से पहले दीपक निकालजे को मैदान में उतारा था लेकिन अब उन्होंने अपना उम्मीदवार बदल दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश महातेकर ने बताया कि अब यहां पार्टी ने स्थानीय नेता दिगम्बर अगावने को मैदान में उतारा है।

निकालजे जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई हैं। आरपीआई (ए) भाजपा की सहयोगी पार्टी है। राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं।

Web Title: Maharashtra elections: RPI(A) now makes Digambar Agawane candidate in place of Chhota Rajan brother

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे