महाराष्ट्र चुनावः भाजपा अध्यक्ष पाटिल महिलाओं को देंगे साड़ियां, ‘भाऊ-बीज’ पर बांटेंगे उपहार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2019 03:37 PM2019-10-28T15:37:17+5:302019-10-28T15:37:17+5:30

कोल्हापुर जिले से होने के कारण अपने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा ‘‘बाहरी’’ करार दिए जाने वाले पाटिल ने पिछले सप्ताह हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कोथरुड से मनसे उम्मीदवार किशोर शिंदे को 25,000 से अधिक वोटों से हराया।

Maharashtra elections: BJP president Patil will give saris to women, will distribute gifts on 'bhau-bij' | महाराष्ट्र चुनावः भाजपा अध्यक्ष पाटिल महिलाओं को देंगे साड़ियां, ‘भाऊ-बीज’ पर बांटेंगे उपहार

मैंने अपने कुछ दोस्तों से अपील की और उनमें से कुछ ने नयी साड़ियां देकर सकारात्मक जवाब दिया है।

Highlightsउन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में पुणे जिले के कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।मुझे लगता है कि इस ‘भाऊ-बीज’ पर अपनी बहनों के लिए कुछ करना चाहिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख और राज्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ‘भाऊ-बीज’ के उपहार के तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं को साड़ियां देंगे। उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में पुणे जिले के कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।

कोल्हापुर जिले से होने के कारण अपने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा ‘‘बाहरी’’ करार दिए जाने वाले पाटिल ने पिछले सप्ताह हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कोथरुड से मनसे उम्मीदवार किशोर शिंदे को 25,000 से अधिक वोटों से हराया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस ‘भाऊ-बीज’ पर अपनी बहनों के लिए कुछ करना चाहिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, झुग्गी-बस्तियों में रहती हैं और घरेलू सहायिका का काम करती हैं। मैंने अपने कुछ दोस्तों से अपील की और उनमें से कुछ ने नयी साड़ियां देकर सकारात्मक जवाब दिया है।’’

पाटिल ने कहा कि साड़ी केवल उनके कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र में बांटी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हम कोथरुड से शुरुआत कर रहे हैं लेकिन अगले साल से मेरा लक्ष्य पुणे के सभी आठ निर्वाचन क्षेत्रों में इस कवायद को लागू करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देने में विश्वास करता हूं...पिछले साल मेरे जन्मदिन पर, मैं मराठावाड़ा में लड़कियों को स्कूल की वर्दी का कपड़ा और जूते देना चाहता था क्योंकि वहां सूखा पड़ता है। मैंने अपने शुभचिंतकों से मुझे फूलों का गुलदस्ता देने के बजाय मेरी मदद करने की अपील की।’’

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने कहा कि यह तय नहीं है कि कोथरुड में कितनी साड़ियां वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि साड़ियों के रूप में कितनी मदद मिलती है।’’ कोथरुड से भाजपा पार्षद अमोल बलवडकर ने कहा कि उन्हें पाटिल के कार्यालय से करीब 2000 साड़ियां मिली है, जो सोमवार शाम से महिलाओं को बांटी जाएंगी। 

Web Title: Maharashtra elections: BJP president Patil will give saris to women, will distribute gifts on 'bhau-bij'

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे