महाराष्ट्र: शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने MLA पद से दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले NCP में घमासान

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 27, 2019 07:41 PM2019-09-27T19:41:30+5:302019-09-27T21:14:51+5:30

Maharashtra Election 2019, Ajit Pawar, Sharad Pawar, NCP, Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Maharashtra Election: NCP Ajit Pawar nephew of Sharad Pawar resigned from his post as an MLA | महाराष्ट्र: शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने MLA पद से दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले NCP में घमासान

Maharashtra Election 2019: NCP नेता अजीत पवार ने विधायक के पद से इस्तीफा दिया है। (फाइल फोटो- एएनआई)

Highlightsराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने अजीत पवार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 

Maharashtra Election 2019, Ajit Pawar, Sharad Pawar, NCP, Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बागड़े ने कहा कि उन्हें एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तीफा शाम में मिला।

विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि पवार ने इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया है। बागड़े ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘उन्होंने हाथ से लिखा इस्तीफा मेरे पीएस (निजी सहायक) को दिया। उन्होंने वहां से मुझे फोन किया। मैं हैरान हुआ। मैंने दादा (अजित पवार) से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। दादा ने मुझे बताया कि वह मुझे बाद में बताएंगे। उन्होंने मुझसे इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया।’’


बारामती क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे अजित पवार से सम्पर्क नहीं हो सका। एनसीपी के अन्य नेताओं ने भी कहा कि उन्हें अपने नेता के कदम को लेकर कोई जानकारी नहीं है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। हमें इसके (इस्तीफे) बारे में जानकारी नहीं है।’’

इससे पहले दिन में एनसीपी के प्रमुख नेताओं और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार के समर्थन में शहर में एकत्रित हुए। पवार ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ एक धनशोधन मामला दर्ज किये जाने के बाद यहां स्थित एजेंसी के कार्यालय जाने का निर्णय किया था। हालांकि इस दौरान अजित पवार नहीं दिखे। शरद पवार के साथ एनसीपी के जो नेता थे उन्होंने बताया कि अजित पवार वर्षा प्रभावित पुणे में हैं।

Web Title: Maharashtra Election: NCP Ajit Pawar nephew of Sharad Pawar resigned from his post as an MLA

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे