महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019: नितेश राणे बीजेपी में हुए शामिल, कंकावली सीट से मिल सकता है टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 14:40 IST2019-10-03T14:28:06+5:302019-10-03T14:40:52+5:30

नाराणय राणे ने बुधवार को यह घोषणा की थी कि उनके बेटे बीजेपी के टिकट पर कंकावली से चुनाव लड़ेंगे। नारायण राणे ने यह भी दावा किया था कि उनके बेटे का नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल होगा। हालांकि, ऐसा दूसरी लिस्ट में नितेश का नाम नहीं था

Maharashtra Election 2019 Nitesh Rane, former Congress MLA joins Bharatiya Janata Party | महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019: नितेश राणे बीजेपी में हुए शामिल, कंकावली सीट से मिल सकता है टिकट

नितेश राणे बीजेपी में शामिल हुए (फाइल फोटो)

Highlightsनितेश राणे बीजेपी में शामिल हुए, टिकट को लेकर अभी तस्वीर साफ नहींवैसे, सूत्रों के अनुसार नितेश को कंकावली से टिकट मिल सकता है

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, बीजेपी में उन्हें किस सीट से टिकट मिलेगा, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

नारायण राणे ने 2017 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और अपनी नई महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी बना ली थी। नारायण राणे महाराष्ट्र के 1 फरवरी, 1999 से 17 अक्टूबर 1999 तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह शिवसेना के साथ 2005 तक रहे और अभी बीजेपी की ओर से राज्य सभा सांसद हैं। 

इससे पहले नाराणय राणे ने बुधवार को यह घोषणा की थी कि उनके बेटे बीजेपी के टिकट पर कंकावली से चुनाव लड़ेंगे। नारायण राणे ने यह भी दावा किया था कि उनके बेटे का नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल होगा। बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी बुधवार को आई लेकिन उसमें नितेश राणे का नाम नहीं था।  बता दें कि नितेश ने कांग्रेस के टिकट पर 2014 में सिंधुदर्ग के कंकावली सीट से विधान सभा चुनाव जीता था। उन्होंने तत्कालीन बीजेपी विधायक प्रमोद जातहर को तब हराया था।

Web Title: Maharashtra Election 2019 Nitesh Rane, former Congress MLA joins Bharatiya Janata Party

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे