लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, जितेंद्र अव्हाड, अशोक चव्हाण, धनंजय मुंडे और असलम शेख के बाद अब्दुल सत्तार संक्रमित

By भाषा | Updated: July 22, 2020 18:27 IST

राज्य के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। यह सभी फिलहाल ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के एक और मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देवह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री भी हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र के एक और मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गये हैं।औरंगाबाद के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्तार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई में अपने घर पर पृथकवास में हैं।

औरंगाबादः महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। औरंगाबाद के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्तार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई में अपने घर पर पृथकवास में हैं।

वह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री भी हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है। इससे पहले राज्य के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। यह सभी फिलहाल ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के एक और मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

धारावी में पांच और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,507 पहुंच

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,507 पहुंच गई। बीएमसी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल 141 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,116 मरीज ठीक हो चुके हैं। धारावी में पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था और 21 जुलाई दिनों को यह आंकड़ा 2,500 के पार चला गया।

मेघालय में बीएसएफ के छह जवानों सहित 24 और लोग कोविड-19 से संक्रमित

मेघालय में बुधवार को बीएसएफ के छह जवानों सहित 24 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जबकि सात और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ अमन वार ने कहा कि फिलहाल राज्य में 433 मरीज उपचाराधीन हैं। 24 नए मरीजों में से 18 मरीज पूर्वी खासी हिल जिले के हैं जिनमें छह बीएसएफ के जवान और दो वायुसेना कर्मी शामिल हैं।

पश्चिमी और पूर्वी जयंतिया पहाड़ी जिलों में क्रमश: चार और दो मामले पाए गए। वार ने बताया कि चार बीएसएफ कर्मी, दो वायुसेना कर्मी और एक आम नागरिक को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 77 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। पूर्व खासी हिल जिले में फिलहाल 366 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि रि भोई में 42, पश्चिमी गारो में 12, पश्चिमी जयंतिया पहाड़ियों में पांच और पांच अन्य जिलों में आठ मरीज उपचाराधीन हैं।

नोएडा में कोविड-19 के 105 नए मामले

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 122 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 4,398 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

इनमें 3,396 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 962 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 59,538 लोगों की जांच हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन जगह- जगह कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द उपचार दिया जा सके।

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनामुंबईउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारशरद पवारशिव सेनाकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट