महाराष्ट्र चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को 'झटका', बेटे नितेश को बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नहीं मिली 'जगह'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 3, 2019 11:42 IST2019-10-03T11:42:01+5:302019-10-03T11:42:01+5:30

Narayan Rane: पूर्व मुख्यमंत्री के दावे के बावजूद महाराष्ट्र चुनावों के लिए जारी बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उनके बेटे और विधायक नितेश को नहीं मिली है जगह,

Maharashtra Assembly polls: Setback for Narayan Rane, as Son Nitesh name missing form BJP's second list | महाराष्ट्र चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को 'झटका', बेटे नितेश को बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नहीं मिली 'जगह'

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश को नहीं मिली बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जगह

Highlightsबीजेपी ने बुधवार को जारी की 14 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्टबीजेपी की दूसरी लिस्ट में नहीं मिली नारायण के बेटे नितेश को जगह

बीजेपी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 14 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इससे पहले पार्टी ने मंगलवार को इन चुनावों के लिए 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, यानी पार्टी अब तक 139 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।

पहली लिस्ट की तरह ही दूसरी लिस्ट में भी देवेंद्र फड़नवीस सरकार में शामिल मंत्रियों एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता को इस सूची में जगह नहीं मिली है। 

नारायण राणे के बेटे नितेश को बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी जगह नहीं

लेकिन इस लिस्ट से सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस से हाल ही में बीजेपी में आए पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को झटका लगा है। उन्होंने एक दिन पहले ही दावा किया था कि बीजेपी की दूसरी सूची में उनके बेटे नितेश राणे का नाम होगा और वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। 

लेकिन उनका ये दावा तब गलत साबित हो गया जब बीजेपी की दूसरी सूची में भी नीतेश राणे का नाम शामिल नहीं हुआ। इसे महाराष्ट्र राजनीति के दिग्गज नेता माने जाने वाले नारायण राणे के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।  

नितेश राणे ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर कंकावली सीट से भाजपा विधायक प्रमोद जठार को हराया था। 

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे 2005 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करते हुए शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 

इसके बाद राणे ने अपने गढ़ मालवान और उपचुनावों में बांद्रा से हारने के बाद 2017 में कांग्रेस को छोड़कर अपनी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बनाई। उनके बेटे नितेश भी 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में हार चुके हैं।

राणे 2018 में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया और बीजेपी के नामांकन पर राज्यसभा के लिए चुने गए।   

Web Title: Maharashtra Assembly polls: Setback for Narayan Rane, as Son Nitesh name missing form BJP's second list

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे