आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उल्हासनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कुमार आयलानी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल, कुमार आयलानी ने शुक्रवार को उल्हासनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को शुक्रिया कहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बता दिया।
बीजेपी उम्मीदवार ने सीएम फड़नवीस को बताया पीएम
कुमार आयलानी ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं ये मौका देने के लिए हमारे प्राइम मिनिस्टर (प्रधानमंत्री) देवेंद्र फड़नवीस का शुक्रिया अदा करूंगा।'
कुमार आयलानी ने बाद में इसे जुबान फिसलने वाली गलती बताकर बात टालने की कोशिश की। लेकिन उनका महाराष्ट्र के सीएम को प्रधानमंत्री बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और लोगों ने बीजेपी के उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान पर सवाल उठाए।
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। इन चुनावों के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन का ऐलान किया है। बीजेपी अपने सहयोगियों समेत 164 सीटों पर और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने के बाद अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था। बीजेपी ने इन चुनावों में 122 और शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं और चुनाव बाद मिलकर सरकार बनाई थी।