महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे ने किए 10 रुपये में भरपेट भोजन, 1 रुपये में मेडिकल चेकअप समेत कई चुनावी वादे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 9, 2019 15:36 IST2019-10-09T15:36:56+5:302019-10-09T15:36:56+5:30

Maharashtra Assembly Polls 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी शिवसेना ने वोटर्स को लुभाने के लिए की गई चुनाव पूर्व घोषणाएं

Maharashtra Assembly Polls 2019: Uddhav Thackeray promises Rs 10 meals, and many freebies to voters | महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे ने किए 10 रुपये में भरपेट भोजन, 1 रुपये में मेडिकल चेकअप समेत कई चुनावी वादे

उद्धव ठाकरे ने की चुनाव पूर्व की कई लोकलुभावन घोषणाएं

Highlightsउद्धव ठाकरे ने वोटर्स से किया 10 रुपये में भरपेट भोजन, 1 रुपये में मेडिकल चेक अप का वादाठाकरे ने कहा कि शिवसेना राम मंदिर निर्माण की अपनी मांग पर है कायम, जरूरत पड़ने पर बने कानून

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अब जबकि महज 10 दिन बाकी रह गए हैं, तो शिवसेना ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई चुनाव पूर्व घोषणाएं की हैं। 

मुंबई में बुधवार को पार्टी की सालाना दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने वोटर्स के लिए कई लोकलुभावन वादे किए। साथ ही पार्टी ने अपनी इस रैली में राजनीतिक रूप से संवेदनशील धारा 370 से लेकर राम मंदिर तक के मुद्दे पर दमदार अंदाज में अपनी राय रखी।

शिवसेना ने किया 10 रुपये थाली, 1 रुपये में मेडिकल चेक-अप का का वादा

शिवसेना ने अपने चुनावी घोषणापत्र के कुछ वादों को इस रैली में दोहराया जिसमें 300 यूनिट तक बिजली बिल पर 30 फीसदी की कटौती, 1 रुपये में मेडिकल चेक-अप की सुविधा, गरीबों के लिए 10 रुपये में भरपेट भोजन, महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवाएं जैसी घोषणाएं शामिल हैं। 

वहीं उद्धव ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि शिवसेना अब भी राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कायम है क्योंकि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मोदी सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून भी बनाने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी समेत बाकी दलों को एक तरह से चेतावनी जारी करते हुए कहा कि शिवसेना बदले की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी।

बीजेपी से कम सीटों पर गठबंधन के लिए राजी होने पर उद्धव ने कहा कि शिवसेना किसी के सामने झुकी नहीं है बल्कि उन्होंने ऐसा हिंदुत्व के लिए किया है। 

उन्होंने कहा, 'शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं झुकती है और उसे कोई भी झुका नहीं सकता है। हमने हिंदुत्व के लिए गठबंधन किया। अगर हम बीजेपी को समर्थन न देते तो क्या हमें कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए था, जो आर्टिकल 370 को हटाने की आलोचना कर रही है, और एक पार्टी जो देशद्रोह को हटाना चाहती है।' 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Uddhav Thackeray promises Rs 10 meals, and many freebies to voters

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे