महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने 'मेगा रोड शो' के साथ किया वर्ली से नामांकन, दादा बाल ठाकरे की तस्वीर के आगे सिर झुकाकर की प्रार्थना
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 3, 2019 13:11 IST2019-10-03T12:04:59+5:302019-10-03T13:11:12+5:30
Aaditya Thackeray: आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से अपने चुनावी डेब्यू के लिए नामांकन को निकल गए हैं, उन्होंने दादा बाल ठाकरे की तस्वीर के आगे सिर झुकाया

आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव
ठाकरे परिवार के चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य आदित्य ठाकरे ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को वर्ली सीट से नामांकन दाखिल करते हुए चुनावों में अपना डेब्यू किया।
आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले अपना पर्चा दाखिल किया। आदित्य चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। आदित्य के नामांकन में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा परिवार के कई अन्य सदस्य शामिल हुए।
आदित्य ने किया नामांकन से पहले विशाल रोड शो
शिवसेना के युवा नेता आदित्य ने लोअर परेल स्थित शिव सेना ऑफिस से अपना रोड शो शुरू किया और वर्ली के बीएमसी इंजीनियरिंग हब में इसका समापन किया, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
सफेद कुर्ते में नजर आ रहे आदित्य ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, आप लोगों का प्यार देख सकते हैं।'
शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे आणि सौ. रश्मीताई ठाकरे यांच्या उपस्थितीत आज वरळी, मुंबई येथे शिवसेना-भाजपा-आरपीआय महायुतीचे वरळी विधानसभा मतदारसंघाचे उमेदवार युवासेनाप्रमुख श्री. @AUThackeray यांनी उमेदवारी अर्ज दाखल केला. pic.twitter.com/IHctMWxbqv
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) October 3, 2019
आदित्य के नामांकन में दिखा शिवसैनिकों का उत्साह
आदित्य एक खुली जीप में गलियों में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। उनकी इस रैली में हजारों की संख्या में शिवसैनिक हाथ में उनका पोस्टर लिए उनके समर्थन में दिखे। ये मौका शिवसेना के लिए अपने शक्ति प्रदर्शन का अवसर बन गया, जो आदित्य को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश कर रही है।
आदित्य के रोड शो में जाने से पहले शिवसेना के कार्यकर्ता ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर पार्टी के रंग के कपड़े पहने और हाथों में अपने युवा नेता के समर्थन में बैनर और झंडे लहरा रहे थे, जिसमें 'सेना भी तैयार, सेनापति भी तैयार' जैसे स्लोगन लिखे थे। एक साउथ इंडियन पारंपरिक बैंड 'नाद स्वरम' ने संगीत की छटा बिखेरी।
पूरे वर्ली में आदित्य ठाकरे के बड़े-बड़े होर्डिंग्स नजर आए। यहां से उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि ये शिवसेना का मजबूत गढ़ है और हाल के दिनों में इसे सिर्फ एनसीपी के सचिन अहीर ही ढहा पाए हैं।
Maharashtra: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray on his way to the office of Returning Officer to file nomination from the Worli Assembly constituency in Mumbai for the upcoming #MaharashtraAssemblyPollspic.twitter.com/rB15SIIvax
— ANI (@ANI) October 3, 2019
आदित्य ने दादा बाल ठाकरे की तस्वीर के आगे झुकाया सिर
आदित्य ने गुरुवार सुबह नामांकन के लिए जाने से पहले अपने दादा और शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरों के आगे सिर झुकाकर प्रार्थना की।
आदित्य के नामांकन के लिए शिवसेना ने पूरे वर्ली में कई भाषाओं में इस युवा नेता को बधाई देने वाले संदेश लगा रखे हैं। साथ ही आदित्य के नामांकन में हजारों शिवसैनिकों ने एक विशाल रैली निकाली है।
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 3, 2019
1966 में बाल ठाकरे द्वारा शिवसेना की स्थापना के बाद से आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। उनसे पहले ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने न तो चुनाव लड़ा था और न ही कभी कोई संवैधानिक पद धारण किया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भतीजे आदित्य के खिलाफ वर्ली से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है।