एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान, 'मैं अभी जवान हूं, बीजेपी-शिवसेना का बोरिया-बिस्तर समेटकर करूंगा आराम'
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 10, 2019 08:35 IST2019-10-10T08:34:14+5:302019-10-10T08:35:18+5:30
Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि उनकी उम्र पर सवाल उठाने वालों से वह कहना चाहते हैं कि वह बीजेपी-शिवसेना को हराने तक आराम नहीं करेंगे

शरद पवार ने कहा कि वह बीजेपी-शिवसेना का बोरिया-बिस्तर समेटेंगे
मुंबई।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने आज यहां कहा कि वह अब भी जवान हैं और महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को परास्त करने तक आराम नहीं करेंगे।
पवार दिसंबर में 79 वर्ष के हो जाएंगे. वे अकोला जिले के बालापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। राज्य में 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होना है. रैली में पवार के संबोधन से पहले एक पार्टी नेता ने कहा कि राकांपा प्रमुख इस उम्र में भी पूरे राज्य में प्रचार कर रहे हैं।
पवार ने अपने संबोधन में कहा, ''किसी ने कहा कि मैं इस उम्र में भी प्रचार कर रहा हूं. मैं आपकी पार्टी का अध्यक्ष हूं. ऐसा दोबारा न कहें. क्या, मैं बूढ़ा हो गया हूं?'' तभी किसी ने भीड़ में से कहा,''अभी तो मैं जवान हूं.'' पवार ने तुरंत जवाब दिया, ''मैं भी अभी जवान हूं, चिंता न करें. मैं इन लोगों (सत्तारूढ़) को घर भेजने के बाद घर जाकर आराम करूंगा.''
आगामी विधानसभा चुनावों में एनसीपी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है और उसका मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना गठबंधन से है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।