देवेंद्र फड़नवीस ने दाखिल किया नामांकन, नितिन गडकरी के साथ किया रोड शो, कहा, 'नागपुर की सभी 12 सीटों पर जीतेंगे'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 4, 2019 12:54 IST2019-10-04T12:45:50+5:302019-10-04T12:54:12+5:30
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार को नागपुर साउथ वेस्ट सीट से अपना नामांकन दाखिल किया, उनके साथ नितिन गडकरी भी मौजूद रहे

देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट से दाखिल किया नामांकन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शु्क्रवार को नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
फड़नवीस ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पत्नी अमृता फड़नवीस की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल किया। फड़नवीस को इस सीट से कांग्रेस के आशीष देशमुख की चुनौती मिल रही है।
फड़नवीस ने कहा, 'जीतेंगे नागपुर की सभी 12 सीटें'
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद फड़नवीस ने पत्रकारों से कहा, मुझे भरोसा है कि जो अच्छे काम हमने किए हैं वह हमारे साथ रहेगा। और नागपुर में सभी 12 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना कब्जा जमाएगी। हमने पिछले पांच सालों के दौरान बेहतरीन काम किया है। लोग बीजेपी पर भरोसा करते हैं और हम एक ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।
शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले फड़नवीस ने नितिन गडकरी के साथ नागपुर में एक विशाल रोड शो किया। इस रोड शो में फड़नवीस की पत्नी अमृता के अलावा पार्टी के कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। इससे पहले फड़नवीस शुक्रवार सुबह नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी और फिर नामांकन से पहले दोनों ने साथ में रोड शो किया।Nagpur: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis files his nomination from Nagpur South West. Union Minister Nitin Gadkari also present. #MaharashtraAssemblyPollspic.twitter.com/T15ZjEmlxl
— ANI (@ANI) October 4, 2019
देवेंद्र फड़नवीस ने 2014 में इसी सीट से कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद पाटिल को 58942 वोटों से मात दी थी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है।