महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, खड़से की बेटी को टिकट, तावड़े का पत्ता कटा

By भाषा | Updated: October 4, 2019 11:23 IST2019-10-04T11:16:51+5:302019-10-04T11:23:23+5:30

BJP fourth list: बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपनी चौथी सूची शुक्रवार को जारी कर दी, एकनाथ खड़से की बेटी को दिया टिकट

Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP releases its fourth list of seven candidates, fields Eknath Khadse daughter Rohini | महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, खड़से की बेटी को टिकट, तावड़े का पत्ता कटा

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अपनी चौथी लिस्ट

Highlightsबीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूचीइस सूची में विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता के नाम गायब, खड़से की बेटी को टिकट

नई दिल्ली, चार अक्टूबर:  भाजपा ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की चौथी सूची शुक्रवार को जारी कर दी जिसमें वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से और कैबिनेट मंत्री विनोद तावड़े का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उत्तर महाराष्ट्र में मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से एकनाथ खड़से की बेटी रोहिणी को टिकट दिया है।

रोहिणी खड़से को खड़ा करने का फैसला यह दिखाता है कि पार्टी उनके पिता को शांत करने में सफल हो गयी है। वह 1991 से मुक्ताईनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एकनाथ खड़से महाराष्ट्र में सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं लेकिन देवेंद्र फड़नवीस सरकार में मंत्री रहते हुए अनियमितताओं के आरोपों के बाद से वो हाशिये पर चल रहे थे।

कटा एकनाथ खड़से का टिकट

उन्हें 2016 में राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उन्हें फड़नवीस ने मंत्रिमंडल में वापस भी नहीं लिया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि खड़से को यह साफ बता दिया गया है कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा। खड़से (67) ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस सप्ताह मुक्ताईनगर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

पार्टी ने कैबिनेट मंत्री तावड़े का टिकट भी काट दिया और बोरीवली सीट से सुनील राणे को खड़ा किया है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा और शिवसेना अहम घटक दल हैं। राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है जबकि पांच अक्टूबर को इनकी जांच होगी। नामांकन सात अक्टूबर तक वापस लिया जा सकता है। 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP releases its fourth list of seven candidates, fields Eknath Khadse daughter Rohini

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे