महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने चौथी लिस्ट से चौंकाया, चार दिग्गजों को किया बाहर, जानें किसे मिला कहां से टिकट, पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 4, 2019 12:25 IST2019-10-04T11:56:13+5:302019-10-04T12:25:46+5:30

BJP fourth list: महाराष्ट्र चुनावों के लिए जारी बीजेपी की चौथी लिस्ट में कम से कम चार दिग्गज नेताओं को जगह नहीं मिली है, जानिए पूरी लिस्ट

Maharashtra Assembly polls 2019: BJP fourth list, Tawde, Mehta, Eknath Khadse dropped, Know full list | महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने चौथी लिस्ट से चौंकाया, चार दिग्गजों को किया बाहर, जानें किसे मिला कहां से टिकट, पूरी लिस्ट

बीजेपी ने चार बार में जारी की 150 उम्मीदवारों की लिस्ट

Highlightsबीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए जारी की अपनी चौथी लिस्टतावड़े, खड़से, मेहता को नहीं दिया टिकट, खड़से की बेटी रोहिणी को मिला टिकटबीजेपी अब तक जारी कर चुकी है 150 उम्मीदवारों की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को जारी अपनी सात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में कई दिग्गजों को शामिल नहीं किया है। पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार सुबह जारी की।

इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी-शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला भी साफ हो गया है। बीजेपी 150 सीटों और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की 14 सीटें अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 125, दूसरी लिस्ट में 14, तीसरी लिस्ट में 4 और अब चौथी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।

चार दिग्गज नेताओं के टिकट कटे

इनमें राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता, राजकुमार पुरोहित और एकनाथ खड़से को टिकट नहीं दिया गया है। 

हालांकि खड़से की बेटी रोहिणी खड़से को मुक्तईनगर सीट से टिकट देकर खड़से को काफी हद तक मनाने की कोशिश की गई है, जो 1991 से यहां विधायक थे। 

जानिए किसको मिला कहां से टिकट

मंत्री विनोद तावड़े की जगह बोरिवली विधानसभा सीट से बीजेपी मुंबई यूनिट के महासचिव सुनील राणे को उतारा गया है, जबकि प्रकाश मेहता की जगह घाटकोपर विधानसभा सीट से कॉर्पोरेटर और डेवलेपर पराग शाह को टिकट दिया गया है। 

सुनील राणे भी तावड़े की तरह ही कोंकण से आते हैं और एक मराठा नेता है। वह पूर्व बीजेपी मंत्री दत्ता राणे के बेटे हैं।

वहीं 2017 में नगरपालिका चुनाव लड़ने वाले पराग शाह ने राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने उस समय अपनी संपत्ति 650 करोड़ रुपये घोषित की थी।

वहीं बीजेपी ने राजकुमार पुरोहित की जगह पूर्व एनसीपी नेता और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक के दामाद राहुल नार्वेकर को कोलाबा से उतारा है।

वहीं काटोल से चरण सिंह ठाकुर को उतारा गया है, जबकि तमसर से प्रदीप पडोले को टिकट दिया गया है और नासिक ईस्ट से राहुल ढिकाले को मौका दिया गया है।

बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

इन दो सीटों से बीजेपी ने नहीं घोषित किए हैं उम्मीदवार

पार्टी को अभी कामटी से अपने उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है, जिससे ये स्पष्ट नहीं है कि वर्तमान एमएलए और मंत्री चंद्रकांत बावनकुले चुनाव लड़ेंगे या नहीं। 

बीजेपी ने साथ ही कंकोली से भी अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। इस सीट से गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को उतारे जाने की अटकलें हैं।

बीजेपी जारी कर चुकी है 150 उम्मीदवारों की लिस्ट

Web Title: Maharashtra Assembly polls 2019: BJP fourth list, Tawde, Mehta, Eknath Khadse dropped, Know full list

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे