महाराष्ट्र चुनाव: बीएसपी ने चौंकाया, उत्तर नागपुर से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे को मैदान में उतारा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 4, 2019 07:47 IST2019-10-04T07:47:35+5:302019-10-04T07:47:35+5:30

Suresh Sakhare: बीएसपी ने नागपुर जिले की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी न करने के बावजूद सुरेश साखरे को दिया टिकट

Maharashtra Assembly Polls 2019: Bahujan Samaj Party fields Suresh Sakhare from North Nagpur | महाराष्ट्र चुनाव: बीएसपी ने चौंकाया, उत्तर नागपुर से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे को मैदान में उतारा

बीएसपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष सुरेश साखरे को मैदान में उतारा

Highlightsबीएसपी ने नागपुर की सभी विधानसभा सीटों पर नहीं जारी की है उम्मीदवारों की सूचीबीएसपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे को उत्तर नागपुर से मैदान में उतारा

नागपुर: बहुजन समाज पार्टी ने भले ही नागपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन उत्तर नागपुर से पार्टी ने चौंकाते हुए राज्य बसपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश साखरे को ही मैदान में उतारने का फैसला किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर नागपुर से बसपा प्रत्याशी ने 50 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे। 

बसपा के सर्वाधिक नगरसेवक भी उत्तर नागपुर से चुनकर आए हैं। ऐसी स्थिति में बसपा के लिए उत्तर नागपुर विधानसभा सीट महत्वपूर्ण है। वहां से बसपा की विधानसभा सीट के लिए पार्टी के अनेक पदाधिकारियों और नगरसेवकों ने दावे किए थे। किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट दिए जाने और किसी गुट विशेष से जुड़े पदाधिकारी को उम्मीदवार बनाए जाने से पार्टी में असंतोष बढ़ने की संभावना थी। 

इसीलिए सीधे पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को ही उत्तर नागपुर क्षेत्र से टिकट दिए जाने से संभावित विवादों पर विराम लगने का भरोसा है। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा ने जिले में ग्रामीण की 6 और शहर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इसके बावजूद गुरुवार देर रात तक प्रदेशाध्यक्ष साखरे के नाम के अलावा अन्य तय उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए थे। शुक्रवार को सुबह 11 बजे शहर के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संविधान चौक पर बुलाया गया है।

वहां से प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही अन्य उम्मीदवार भी रैली के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दाखिल करेंगे। वहीं ग्रामीण के उम्मीदवारों को दोपहर 3 के पहले आवेदन के लिए पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Bahujan Samaj Party fields Suresh Sakhare from North Nagpur

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे