महाराष्ट्र चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने घोषित किए अपने दो उम्मीदवार, जानिए उनके नाम
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 4, 2019 08:45 IST2019-10-04T08:45:44+5:302019-10-04T08:45:44+5:30
AIMIM: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मध्य नागपुर, उत्तर नागपुर से घोषित किए अपने उम्मीदवार

असदुद्दीन ओवैसी ने घोषित किए अपने दो उम्मीदवारों के नाम
नागपुर। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए मध्य नागपुर और उत्तर नागपुर के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। अब्दुल शारिक पटेल मध्य नागपुर से और कीर्ति डोंगरे उत्तर नागपुर से एमआईएम उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के शहर अध्यक्ष जावेद अख्तर, विदर्भ यूथ इकाई के अध्यक्ष शाहिद रंगूनवाला, शहर प्रभारी निसार सिद्दीकी और एमआईएम यूथ के शहर अध्यक्ष वकार अंसारी ने मध्य नागपुर और उत्तर नागपुर के उम्मीदवारों की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि एमआईएम ने नागपुर जिले की कामठी विधानसभा सीट से पहले शाकिबुर्रहमान अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन शहर के मध्य और उत्तर नागपुर के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई थी। पार्टी ने मध्य और उत्तर से ही अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी। मध्य नागपुर की सीट के लिए एमआईएम में 9 लोगों ने दावेदारी की थी। वहीं उत्तर नागपुर से 3 लोगों ने एमआईएम की टिकट मांगी थी।
इससे पहले ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों में से 24 पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इन चुनावों के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को और मतगणना 24 अक्टूबर को होगा।