महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे हैं देवेंद्र फड़नवीस से ज्यादा 'अमीर', संपत्ति में हैं इतने करोड़ का अंतर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 5, 2019 03:37 PM2019-10-05T15:37:44+5:302019-10-05T15:37:44+5:30

Aditya Thackeray vs Devendra Fadnavis assets analysis: चुनावी हलफनामे के मुताबिक देवेंद्र फड़नवीस और आदित्य ठाकरे की संपत्तियों में हैं काफी अंतर

Maharashtra Assembly Polls 2019: Aditya Thackeray richer than CM Devendra Fadnavis, say affidavits | महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे हैं देवेंद्र फड़नवीस से ज्यादा 'अमीर', संपत्ति में हैं इतने करोड़ का अंतर

सीएम देवेंद्र फड़नवीस से कई गुना ज्यादा है आदित्य ठाकरे की संपत्ति

Highlightsहलफनामे के मुताबिक, देवेंद्र फड़नवीस की संपत्ति है सवा चार करोड़ रुपयेदेवेंद्र फड़नवीस से कहीं ज्यादा अमीर हैं शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है।

हालांकि फड़नवीस करोड़पति हैं, लेकिन वह पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे आदित्य ठाकरे के मुकाबले कम अमीर हैं। आदित्य ने गुरुवार को वर्ली में अपना नामांकन दाखिल किया था और उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास करीब 16 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है।

फड़नवीस की संपत्ति 5 सालों में 100 गुना बढ़ी

इस हलफनामे के मुताबिक सीएम के पास 3.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति समेत कुल लगभग सवा चार करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिनमें 1.66 करोड़ रुपये के शेयर और 8.29 लाख रुपये के बैंक डिपॉजिट भी शामिल हैं। 2014 में उनकी कुल संपत्ति का आंकड़ा 2 करोड़ 4 लाख 14 हजार 130 रुपए था, यानी पांच सालों में उनकी संपत्ति में 107 फीसदी की बढोतरी हुई है, जो मुख्यता जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी से हुई हैं।

आदित्य ठाकरे की संपत्ति 16 करोड़ रुपये

आदित्य द्वारा प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार उनकी पास कुल 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है। आदित्य ठाकरे के पास 11.38 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 4.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। आदित्य के पास एक बीएमडब्ल्यू कार है, जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपये है।

आदित्य के पास 13,344 रुपये कैश हैं और उनके विभिन्न बैंक खातों और अन्य वित्तीय संस्थानों में विभिन्न डिपॉजिट के रूप में 10.36 करोड़ रुपये हैं और साथ ही 64.65 लाख रुपये के सोने के गहने और अन्य कीमती सामान हैं।

इस हलफनामे के मुताबिक, आदित्य के पास थाणे जिले में दो व्यावसायिक इमारतें भी हैं। इन दोनों इमारतों को उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट में दिया था और उनका वर्तमान बाजार मूल्य 3.89 करोड़ रुपये है।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Aditya Thackeray richer than CM Devendra Fadnavis, say affidavits

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे