महाराष्ट्र चुनाव: फड़नवीस, आदित्य ठाकरे, समेत इन दिग्गजों ने भरा पर्चा, 441 करोड़ की संपत्ति के साथ बीजेपी का उम्मीदवार सबसे अमीर
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 4, 2019 13:44 IST2019-10-04T13:38:42+5:302019-10-04T13:44:30+5:30
Maharashtra Assembly Polls 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए देवेंद्र फड़नवीस, आदित्य ठाकरे, चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे समेत कई दिग्गजों ने किया नामांकन

आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से दाखिल किया पर्चा
आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट से अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले नामांकन के पहले दिन शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं।
आदित्य ठाकरे के पास 16 करोड़ की संपत्ति
आदित्य ठाकरे ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनकी कुल संपत्ति 16.05 करोड़ रुपये है और उनके पास एक बीडब्ल्यू कार है और उन पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है।
वहीं कांग्रेस ने देवेंद्र फड़नवीस के खिलाफ नागपुर साउथ वेस्ट सीट से आशीष देशमुख को उतारा है। देशमुख एक साल पहले तक बीजेपी विधायक थे और अब फड़नवीस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। फड़नवीस ने 2014 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी।
चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे ने भी भरा पर्चा
वहीं गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में बीजेपी राज्य अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पुणे की कोथरुड सीट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सतारा से और ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और उनके रिश्तेदार और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने बीड से नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावा पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने एनसीपी के टिकट पर नालासोपारा से और बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक रवींद्र चव्हाण ने डोंबीवली से पर्चा दाखिल किया।
प्रभात मंगल लोढ़ा 441 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर
वहीं इन चुनावों में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में बीजेपी के मंगल प्रभात लोढ़ा सबसे अमीर हैं। उनके हलफनामे के मुताबिक उनके और उनके परिवार के नाम कुल 441.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है। प्रभात मंगल लोढ़ा मुंबई की मालाबार हिल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
पांच बार के विधायक 63 वर्षीय मंगल प्रभात लोढ़ा इस सीट से छठी बार चुन जाने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। उनके हलफनामे के मुताबिक उनके पास 252 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 189 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। साथ ही उनके पास एक 14 लाख रुपये की जैगुआर और बॉन्ड्स और शेयरों के रूप में अन्य निवेश हैं। लोढ़ा की देनदारियों की कीमत 283 करोड़ रुपये हैं।